कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चाल मंद पड़ने के साथ महामारी का कहर भी कम हो गया है. नतीजा है कि दैनिक मामलों में तेजी से आ रही है तो मौतों में भी कमी दर्ज की जा रही है, जो भारत के लिए काफी राहतभरी हैं. भारत में मंगलवार को 102 दिन के बाद 40 हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड 19 संक्रमण के 37 हजार मरीज मिले हैं. इसके अलावा मौतों की घटती संख्या के साथ देश में चीखें भी कम सुनाई पड़ रही हैं. लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक हजार से नीचे दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें : आईटी विवाद पर संसदीय समिति की आज बैठक, गूगल-फेसबुक के अधिकारियों को भी बुलाया गया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 37,566 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं, जो 17 मार्च के बाद सबसे कम मामले हैं. 17 मार्च को 35,871 मामल आए थे. जबकि 102 दिन के बाद यह पहली बार है जब कोविड संक्रमण के मामले 40 हजार से नीचे दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 18 मार्च को 40 हजार से नीचे यानी 39,726 मामले आए थे. यह लगातार 22वां दिन भी है, जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 3,03,16,897 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस घातक वायरस के कारण लगातार दूसरे दिन एक हजार से कम मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 907 मरीजों की मौत हुई है. ढाई महीने में यह दूसरी बार है कि मरने वालों की संख्या 1000 से कम आई है और पिछले दो महीनों में लगातार 12वां दिन है जब संख्या 2,000 से कम रहा है. इससे पहले सोमवार को 979 लोगों की मौत दर्ज की गई. अब देश में कोरोना स मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,97,637 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.31 फीसदी है.
यह भी पढ़ें : वैक्सीन की दो डोज में हो 10 महीने का अंतर तो ज्यादा कारगर होगी कोविशील्ड, नई स्टडी में खुलासा
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी लगातार घट रही है. बीते 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 20335 कमी आई है. इसी के साथ अब कुल सक्रिय मामले देश में 5,52,659 बचे हैं, जो कुल मामलों का 1.82 प्रतिशत है. इसके अलावा कोरोना के ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 29,36,6601 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 56,994 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. देश में इसी के साथ रिकवरी दर बढ़कर 96.87 फीसदी हो गई है.
HIGHLIGHTS
- कोरोना की लहर पर काबू से भारत को राहत
- कोरोना के एक्टिव केस महज 1.82 फीसदी
- रिकवरी दर बढ़कर फिलहाल 96.87 प्रतिशत