Advertisment

कोरोना पर काबू : 81 दिन बाद देश में सबसे कम नए मामले, 2 महीने बाद सबसे कम मौतें दर्ज

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार काबू में है, जिसका नतीजा यह है कि दैनिक मामलों में लगातार गिरावट बरकरार है. रविवार को भारत में 81 दिन के बाद 60 हजार से कम केस आए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona Testing

कोरोना पर काबू : 81 दिन बाद देश में सबसे कम नए मामले दर्ज( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार काबू में है, जिसका नतीजा यह है कि दैनिक मामलों में लगातार गिरावट बरकरार है. रविवार को भारत में 81 दिन के बाद 60 हजार से कम केस आए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 58 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा मौतों का आंकड़ा भी लगातार घट रहा है, जो एक बड़ी राहत है. पिछले 24 घंटे में भारत में 1576 मरीजों ने कोरोना वायरस से अपनी जान गंवाई है. ये आंकड़ा पिछले दो महीनों में सबसे कम है.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates: देश में एक्टिव मामले घटकर 7.29 लाख, रिकवरी रेट में इजाफा जारी 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 58,419 मामले दर्ज किए गए हैं. 81 दिनों के बाद 60 हजार से कम यह आंकड़ा दर्ज किया गया है. इससे पहले 30 मार्च को सबसे कम 53,480 मामले दर्ज किए गए थे. इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,98,81,965 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 1576 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. ये आंकड़ा पिछले दो महीनों में सबसे कम है, जबकि यह पिछले दो महीनों में तीसरी बार है, जब मौतों की संख्या 2,000 के निशान से नीचे है.

उधर, भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है. सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर आज 7,29,243 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या में 75 दिनों के बाद हुई यह सबसे ज्यादा कमी है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में कुल 30776 की कमी आई है. यह अब देश के कुल कोविड पॉजिटिव मामलों का केवल 2.44 प्रतिशत है. इसके अलावा साथ ही ज्यादा लोगों के कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होने के साथ लगातार 38वें दिन बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की दैनिक संख्या कोविड-19 के दैनिक नए मामलों से ज्यादा है.

यह भी पढ़ें : Unlock UP : सोमवार से पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे दफ्तर, बाजार खुलने का समय भी बढ़ा, जानिए नए नियम 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में बीमारी से 87,619 लोग स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में दैनिक नए मामलों की तुलना में बीमारी से करीब 29 हजार से ज्यादा (29,200) लोग स्वस्थ हुए हैं. भारत में महामारी के शुरू होने के बाद से अब तक पहले ही कुल 2,87,66,009 लोगों में कोविड-19 ठीक हो चुका है. बीमारी से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर भी बेहतर होकर 96.27 प्रतिशत हो गई है और इसमें लगातार वृद्धि हो रही है.

HIGHLIGHTS

  • भारत में कोरोना के 58,419 नए मामले
  • पिछले 24 घंटे में 1576 मरीजों की मौत
  • रिकवरी रेट बेहतर होकर 96.27% हुई
corona-virus-update Corona virus india corona case new
Advertisment
Advertisment