Advertisment

एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या चार लाख के करीब

देश में लगातार नौवें दिन संक्रमण के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. गत एक जून से 20 जून के बीच देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के दो लाख से अधिक मामले सामने आए हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona India

लगातार नौंवे दिन कोरोना संक्रमण के 10 हजार से ज्यादा मामले.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बीते 24 घंटों में 14,516 नए मामलों के सामने आने के साथ ही देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले चार लाख की संख्या पार करने के करीब पहुंच गए हैं. बीते दिन 375 लोगों की मौत हुई है. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो यह एक दिन में सामने आने वाले यह सबसे ज्यादा मामले हैं. देश में लगातार नौवें दिन संक्रमण के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. गत एक जून से 20 जून के बीच देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के दो लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में सबसे अधिक इजाफा देखा गया है.

यह भी पढ़ेंः नेपाल को अपने पाले में करने के बाद चीन अब लालच दे रहा बांग्लादेश को

चार लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 के कुल मामले 3,95,048 हो गए हैं. इसमें से 2,13,831 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,68,269 एक्टिव केस हैं. कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 12,948 हो गई है. वहीं, पहले की तुलना में कोरोना की जांच में भी तेजी लाई गई है. पिछले 24 घंटे में 189869 लोगों की कोरोना की जांच की गई है. इससे एक दिन पहले 1,76,959 लोगों की कोरोना जांच की गई थी. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़कर 1,24,331 हो गए हैं, जिसमें से 55665 सक्रिय मरीज हैं और 62773 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5893 हो गई है. तमिलनाडु में कोविड-19 मरीजों का कुल आंकड़ा 54449 हो गया है. अभी तक 666 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः हम गलवान के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे: IAF चीफ आरकेएस भदौरिया

दिल्ली-महाराष्ट्र में हालत ज्यादा खराब
राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात खराब होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3137 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. यह अभी तक एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड है. इन नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 50 हजार से अधिक हो गए हैं. शुक्रवार को राजधानी में 66 लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण से हो गई. दिल्ली में अभी तक 23569 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का कुल आंकड़ा 2035 हो गया है. उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की बात करें तो यहां 15785 संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 5659 सक्रिय मरीज हैं और 9638 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 488 लोगों की जान गई है. मध्य प्रदेश में भी कोरोना के दस हजार से ज्यादा मामले हैं. अब तक राज्य में 11582 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिसमें से 495 लोगों की मौत हुई है.

HIGHLIGHTS

  • लगातार नौवें दिन कोविड-19 संक्रमण के 10 हजार से अधिक मामले.
  • महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और यूपी में संक्रमण दर तेज.
  • मामले चार लाख की संख्या पार करने के करीब पहुंच गए हैं.
PM Narendra Modi maharashtra Uttar Pradesh covid-19 corona-virus icmr
Advertisment
Advertisment