Advertisment

देश में लगातार तीसरे दिन 18 हजार से ज्यादा मामले दर्ज, रिकवरी रेट में भी कमी

बीते 2 दिनों में रिकवरी दर में 1.07 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है. शनिवार को रिकवरी दर 97.98 प्रतिशत थी, जो सोमवार को घटकर 96.91 प्रतिशत हो गई.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona Test

देश में लापरवाही और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने से बढ़ रहे केस.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में सोमवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 18,599 नए मामले सामने आए. यह लगातार तीसरा दिन है, जब देश में 18 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,12,29,398 हो गई है. इसी अवधि में 97 मौतें होने के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,57,853 हो गया है. इन तीन दिनों से पहले जनवरी के दूसरे पखवाड़े में एक दिन में 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. मामलों की संख्या बढ़ने के अलावा सक्रिय मामलों (Active Case) की संख्या में बढ़ोतरी भी चिंता की वजह है. पिछले 4 दिनों में इनमें 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसके बाद सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.68 प्रतिशत हो गई है, जबकि 4 मार्च को सक्रिय मामलों की दर 1.55 प्रतिशत थी. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 1,88,747 है.

दो दिनों में गिरी रिकवरी दर भी
बीते एक दिन में 14,278 मरीजों को छुट्टी दिए जाने के बाद अब तक बीमारी से उबर कर डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 1,08,82,798 हो गई है. इस दौरान चिंता की एक और वजह सामने आई है. बीते 2 दिनों में रिकवरी दर में 1.07 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है. शनिवार को रिकवरी दर 97.98 प्रतिशत थी, जो सोमवार को घटकर 96.91 प्रतिशत हो गई. रिकवरी दर में गिरावट, नए और सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने शनिवार को महाराष्ट्र और पंजाब में हाई लेवल मल्टी-डिसिप्लीनरी पब्लिक हेल्थ टीमें भेजी हैं. महाराष्ट्र में अभी 90,000 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, बल्कि केवल एक हफ्ते (28 फरवरी-मार्च 5) में ही यहां 51,612 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ेंः छह राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामले दे रहे हैं टेंशन, सरकार ने उठाए ये कदम

इस कारण बढ़ रहे मामले
मामलों में वृद्धि को लेकर विशेषज्ञों ने कई अनुमान हैं. इसमें कोरोना वायरस के म्यूटेशन और नए वैरिएंट से लेकर लोगों द्वारा कोरोना प्रोटोकाल के पालन में बरती जा रही ढिलाई तक शामिल है. वहीं रविवार को 5,37,764 नमूनों का परीक्षण होने के बाद इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा अब तक किए गए कुल परीक्षणों की संख्या 22,19,68,271 हो गई है. वहीं देश में 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण अभियान के बाद अब तक 2,09,89,010 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. अभी देश में टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है, जिसके तहत 27 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाना है.

HIGHLIGHTS

  • लगातार तीसरे दिन देश में आए 18 हजार से अधिक मामले
  • पिछले 4 दिनों में सक्रिय मामलों में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि
  • बीते 2 दिनों में रिकवरी दर में 1.07 फीसदी से ज्यादा कमी 
INDIA covid-19 भारत corona-virus कोरोनावायरस कोविड-19 corona-vaccine कोरोना वैक्सीन Corona Epidemic कोरोना संक्रमण रिकवरी रेट Recovery rate Active case Carelessness सक्रिय कोरोना मामले
Advertisment
Advertisment
Advertisment