भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण जमकर कहर बरपा रहा है. इस घातक वायरस ने देश में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना वायरस के करीब 25 नए मरीज पाए गए हैं. जबकि एक ही दिन में 600 से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 19 हजार के पार जा पहुंचा है.
यह भी पढ़ें: अनुमति 20 की... मौलाना के जनाज़े में पहुंचे 10 हजार से ज्यादा, अब कोरोना के डर से 3 गांव सील
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक ही दिन में अब तक सबसे ज्यादा 24850 नए मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ देश में अब कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,73,165 पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 613 मरीजों की मौत हो गई है. जिसे मिलाकर देश में कुल मृतकों का आंकड़ा 19,268 हो गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में COVID-19 संक्रमण कैसे रुकेगा, नहीं मिल रहे लापता 1589 कोरोना संक्रमित
देश में कुल 6,73,165 मरीजों में से अभी तक 4,09,083 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 2,44,814 एक्टिव मामले हैं. उधर, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, 4 जुलाई तक देशभर में 97,89,066 सैंपलों की जांच हुई है, जिसमें से 2,48,934 सैंपलों का कल टेस्ट किया गया.
यह वीडियो देखें: