भारत में आकर खुश हूं...जानें तारीफ में और क्या-क्या बोले सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान

India-Saudi Arabia: देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊदी आज से भारत के राजकीय दौरे पर हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Crown Prince of Saudi Arabia

Crown Prince of Saudi Arabia( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

India-Saudi Arabia:  सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद राजकीय यात्रा पर भारत आए हुए हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इससे पहले सऊदी अरब साम्राज्य के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक स्वागत समारोह में शामिल हुए.

यह खबर भी पढ़ें- PM Modi Birthday 2023: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर केंद्र ने खोला खजाना, आयुष्मान योजना में होंगे अब ये फायदे

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर कही यह बात

राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात की. सऊदी अरब साम्राज्य के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने कहा कि मैं यहां भारत आकर बहुत खुश हूं. मैं जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं... बहुत सारी घोषणाएं की गई हैं जिनसे जी 20 देशों और दुनिया को लाभ होगा. हम दोनों देश एक महान भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे.  इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद से मुलाकात की.

यह खबर भी पढ़ें- 17 सितंबर कामगारों के लिए बेहद खास, शुरू होगी विश्वकर्मा योजना, श्रमिकों को मिलेगा 15,000 रुपए का प्रोत्साहन

दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊदी आज से भारत के राजकीय दौरे पर हैं. दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों और डील पर हस्ताक्षर किए गए. 

Source : News Nation Bureau

mohammed bin salman Mohammed bin Salman Al Saud Crown Prince of Saudi Arabia Mohammed bin Salman bin Abdulaziz Al Saud prince mohammed bin salman Saudi Crown Prince Mohammed bin Salman Mohammed bin Salman in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment