बीते 24 घंटों में 1.72 लाख नए कोरोना केस, तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा मौतें

पिछले 24 घंटों में भारत में 1,72,433 संक्रमणों के साथ नए कोविड-19 मामलों में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इसी अवधि में 1,008 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं, जिससे देश भर में कुल मृतकों का आंकड़ा 4,98,983 हो गया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona

साप्ताहिक और दैनिक पॉजिटिविटी रेट में हो रहा इजाफा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में भारत में 1,72,433 संक्रमणों के साथ नए कोविड-19 मामलों में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इसी अवधि में 1,008 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं, जिससे देश भर में कुल मृतकों का आंकड़ा 4,98,983 हो गया. इस बीच सक्रिय मामले 15,33,921 आए हैं, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 3.67 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 2,59,107 रोगियों के ठीक होने से कुल संख्या बढ़कर 3,97,70,414 हो गई है. नतीजतन भारत की रिकवरी रेट 95.41 प्रतिशत है.

बीते 24 घंटों में 55 लाख वैक्सीन की दी गईं डोज
इसी अवधि के दौरान देश भर में कुल 15,69,449 परीक्षण किए गए, जिससे कुल संख्या 73.41 करोड़ हो गई. जहां साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 12.98 प्रतिशत रही, वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 10.99 प्रतिशत तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में 55 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक दिए जाने के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज गुरुवार सुबह तक 167.87 करोड़ तक पहुंच गया. 11.07 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त कोविड वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.

लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत
कोरोना के कारण लोगों की मौत चिंता का विषय बनी हुई है. लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के कारण बीते 24 घंटे में 1008 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले बुधवार को 1733 और मंगलवार को 1192 मरीजों की मौत हुई थी. आईसीएमआर ने बताया कि भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 15,69,449 सैंपल टेस्ट किए गए थे. इसके साथ ही कल तक कुल 73,41,92,614 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • नए कोविड-19 मामलों में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 12.98 प्रतिशत रही
  • कोविड टीकाकरण गुरुवार सुबह तक 167.87 करोड़ 
INDIA covid-19 भारत कोविड-19 corona-vaccination Corona Deaths Corona Epidemic कोरोना संक्रमण कोरोना मौत
Advertisment
Advertisment
Advertisment