कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण का कहर देश में हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार को एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 3,54,531 नए मामले मिले. यह किसी एक देश में एक दिन में मिले नए कोरोना संक्रमितों की विश्वभर में सर्वाधिक संख्या है. इस दौरान संक्रमण से रिकॉर्ड 2,806 लोगों की मौत हो गई. देश में एक दिन में महामारी से जान गंवाने वालों की सर्वाधिक संख्या है. कई दिनों से नए मरीजों और मौतों की सर्वाधिक संख्या दर्ज की जा रही है. यह लगातार छठा दिन है जब नए संक्रमितों की संख्या तीन लाख से अधिक रही. इसके चलते संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 73 लाख 4 हजार 308 पर पहुंच गए हैं, जबकि कुल मृतकों की संख्या 1 लाख 95 हजार 116 पर पहुंच गई है.
इलाज करा रहे मरीज 16.2 प्रतिशत
इलाज करवाने वाले मरीजों की संख्या 28 लाख के पार चली गई है. देश में कुल इलाजरत मरीज 28 लाख 7 हजार 333 हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.2 प्रतिशत है. वहीं, कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 82.6 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,42,96,640 हो गई है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.13 प्रतिशत रह गई है.
यह भी पढ़ेंः भारत की मदद को तैयार बाइडन प्रशासन, भेजेगा Covishield के लिए कच्चा माल
सर्वाधिक मौत महाराष्ट्र में
देश में एक दिन में जिन 2,806 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 832 की महाराष्ट्र में मौत हुई. दिल्ली में 350, यूपी 206, छत्तीसगढ़ 199, कर्नाटक 143, गुजरात 157, झारखंड 103 और बिहार में 56 की मौत हुई. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 25 अप्रैल तक 27,79,18,810 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 17,19,588 नमूनों की जांच शनिवार को की गई.
कर्नाटक में रिकॉर्ड मामले
कर्नाटक में एक दिन में कोविड के 34,804 नए मामले दर्ज किए गए. बेंगलुरु में 20,733 नए मरीजों का पता चला. रविवार को राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन में कहा गया है शनिवार को 34,804 लोग संक्रमित पाए गए. इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 13,39,201 तक जा पहुंची. इस समय 2,62,162 सक्रिय मामले हैं और 6,982 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ कोरोना से उबरने वालों की कल संख्या 10,62,594 हो गई. बेंगलुरु में शनिवार को 20,733 नए मामले आए थे, जिसके साथ शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 6,53,656 तक जा पहुंची, जिसमें 1,80,542 सक्रिय मामले भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में 2,285 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ठीकहुए मरीजों की कुल संख्या 4,67,313 हो गई.
HIGHLIGHTS
- एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 3,54,531 नए मामले
- स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 82.6 प्रतिशत
- संक्रमण से रिकॉर्ड 2,806 लोगों की मौत हो गई.