बैंक का पैसा लेकर विदेश भागे शराब कारोबारी विजय माल्या पर नकेल कसने के लिये प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की विशेष अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है।
इस कानून के तहत ' भगोड़ा अपराधी ' घोषित करने और उसकी 12,500 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने के लिए मु्ंबई में अदालत का दरवाजा खटखटाया है। हाल ही में संशोधित किये गए कानून के तहत ईडी ने माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने और संपत्ति ज़ब्त करने के लिये अदालत में याचिका दायर की है।
यह अर्जी हाल ही में केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाया था जिसके तहत कर्ज लेकर भागे व्यक्ति से संबंधित सभी संपत्तियों को जब्त करने का एजेंसियों को अधिकार है। ईडी ने विजय माल्या से संबंधित लोगों की संपत्तियों को भी जब्त करने की अर्जी दी है।
और पढ़ें: आतंकियों की खैर नहीं, 10 दहशतगर्द सेना की हिट लिस्ट में
अधिकारियों का कहना है कि नए कानून के तहत दायर याचिका में मांग की गई है कि माल्या और उससे जुड़ी सभी संपत्तियों को जब्त किया जाए। ईडी चाहता है कि माल्या की सभी संपत्ति जो उससे अपरोक्ष रूप से भी जुड़ी हैं वो भी जब्त की जाएं।
याचिका में कहा गया है कि माल्या की संपत्ति का मूल्य करीब 12,500 करोड़ रुपये हैं, जिसमें अचल संपत्ति भी शामिल है।
और पढ़ें: श्रीनगर: त्राल में सीआरपीएफ के दस्ते पर ग्रेनेड फेंका, 9 जवान घायल
Source : News Nation Bureau