Advertisment

भारत ने पाकिस्‍तान को सौंपा डोजियर, भेजीं बालाकोट आतंकी कैंप के अंदर की तस्वीरें

भारत ने पाकिस्‍तान को सौंपा डोजियर, भेजीं बालाकोट आतंकी कैंप के अंदर की तस्वीरें

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
भारत ने पाकिस्‍तान को सौंपा डोजियर, भेजीं बालाकोट आतंकी कैंप के अंदर की तस्वीरें

भारत ने पाकिस्‍तान को सौंपा डोजियर, भेजीं बालाकोट आतंकी कैंप के अंदर की तस्वीरें

Advertisment

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बालाकोट में भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक (Air Strike) के बाद भारत ने पाकिस्‍तान को डोजियर (India Handed over Dossier to Pakistan) सौंपा है. डोजियर में आतंकी कैंप में ट्रेनिंग लेने वालों की लिस्ट में नाम के साथ आतंकियों का पता भी दिया गया है. इसके अलावा बालाकोट आतंकी कैंप पर हमले से पहले  जुटाई गई जैश से जुड़ी जानकारी और ट्रेनिंग कैंप की जानकारी भी साझा की गई है.  भारत ने डोजियर में भारत ने बालाकोट आतंकी कैंप के अंदर की तस्वीरें भी दी हैं. डोजियर में बताया है जैश अपने आतंकियों को किसी हमले से पहले विशेष तरह का कोर्स किस तरह  कराता था.

 नफरत फैलाने और दुशमनों को याद रखने के लिए कैंप के अंदर बनीं सीढ़ियों पर अमेरिका, यूके, इजराइल के झंडे बने थे.

डोजियर में आतंकी कैंप में ट्रेनिंग लेने वालों की लिस्ट में नाम के साथ आतंकियों का पता भी दिया गया है.

डोजियर के मुताबिक कैंप का प्रमुख मसूद अजहर का बहनोई मौलाना यूसुफ अजहर था.डोजियर में बताया है जैश अपने आतंकियों को किसी हमले से पहले विशेष तरह का कोर्स किस तरह कराता था.

Source : News Nation Bureau

pakistan Air Strike Balakot Dozier Air Strike Proof
Advertisment
Advertisment
Advertisment