पाकिस्तानी बलों द्वारा बगैर किसी उकसावे के की गई गोलीबारी में एक भारतीय नागरिक के मारे जाने को लेकर भारत ने यहां स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को एक कड़ा संदेश जारी किया है. सूत्रों के अनुसार, यह संदेश मंगलवार को जारी किया गया.
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने के लिए BJP ने बनाई ये रणनीति
जम्मू एवं कश्मीर के शाहपुर और सौजियान सेक्टरों में रविवार को पाकिस्तान द्वारा सैन्य एवं नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाया गया, जिसमें एक नौ दिन के नवजात की मौत हो गई और दो नागरिक घायल हो गए. जम्मू एवं कश्मीर के बांदिपोरा जिले में पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में घायल एक महिला ने बुधवार को दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः बगैर सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत घटी, अब इतने में मिलेगी LPG
रहमी भट नामक यह महिला गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बागटोर इलाके में मंगलवार को मोर्टार से दागे गए एक गोले से घायल हो गई थी. सूत्रों ने कहा, उसे इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया, लेकिन बुधवार तड़के उसने दम तोड़ दिया. रपटों में कहा गया है कि गोलाबारी में दो अन्य नागरिक भी घायल हुए हैं.