राडार को चकमा देने और स्वदेशी हथियारों से लैस 15बी के दूसरे विध्वंसक पोत 'मुरमुगांव' का जलावतरण मुंबई में शनिवार को किया जाएगा। इसके पहले एक पोत को विशाखापत्तनम में पिछले साल 20 अप्रैल को समुद्र में उतारा गया था। ये पोत कोलकाता श्रेणी के निर्देशित मिसाइल विध्वंसक की अगली श्रृंखला के युद्धपोत हैं।
15बी के दूसरे पोत का नाम 'मुरमुगांव' रखा गया है। मझगांव डॉक यार्ड पिछले छह साल से गोल्डन दौर में गुजर रहा है। साल 2010 से यार्ड ने लगभग हर साल नौसेना को एक महत्वपूर्ण युद्धपोत दिया है।
2010 में मझगांव यार्ड ने राडार की पकड़ में न आने वाले आधुनिकतम उपकरणों से लैस देश में बने पहले युद्धपोत आइएनएस शिवालिक को नौसेना को सौंपा था। इसी श्रेणी के आइएनएस सतपुड़ा व आइएनएस सहयाद्रि भी देश को समर्पित किया जा चुका है।
Source : News Nation Bureau