PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में नई चुनौतियां उभर कर सामने आ रही हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने हमास और इजरायल युद्ध में फिलिस्तीन और इजरायल में मारे गए लोगों की मौत पर भी दुख जताया. दरअसल, शुक्रवार को पीएम मोदी ने ग्लोबल साउथ समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. इस दौरान इजरायल और हमास युद्ध पर भी पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश में जीती बीजेपी तो कौन होगा सीएम, जानें क्या बोले शिवराज सिंह चौहान
'इजरायल में हुए आतंकी हमले की भारत ने की निंदा
शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, 'हम सभी देख रहे हैं कि पश्चिम एशिया क्षेत्र में हो रही घटनाओं के चलते नई चुनौतियां सामने आ रही हैं. भारत ने 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की थी.' उन्होंने कहा कि हमने बातचीत और कूटनीति पर जोर दिया है. पीएम मोदी ने युद्ध में मारे गए आम लोगों की मौत पर कहा कि, हम इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में आम नागरिकों की मौत की निंदा करते हैं.'
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, while addressing the inaugural session of the 2nd Voice of Global South Summit says "...We organised Voice of Global South for the first time in January...In more than two hundred G20 meetings held in different states of India, we gave… pic.twitter.com/FFJhiOj89n
— ANI (@ANI) November 17, 2023
पीएम मोदी ने की थी फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से बात
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी बात की थी. जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा था कि, 'समय आ गया है, जब ग्लोबल साउथ के सभी देशों को दुनिया की भलाई के लिए एक होना चाहिए.' इसके साथ ही मोदी ने फाइव 'सी' यानी कंसल्टेशन, कम्युनिकेशन, कोऑपरेशन, क्रिएटिविटी, कैपेसिटी बिल्डिंग पर भी जोर दिया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, while addressing the inaugural session of the 2nd Voice of Global South Summit says "...We all are seeing that new challenges are emerging from the events in the West Asia region. India has condemned the terrorist attack in Israel on October… pic.twitter.com/YZgklZFAo7
— ANI (@ANI) November 17, 2023
हम सौ से अधिक देश, प्राथमिकताएं एक- पीएम मोदी
बता दें कि इसी साल जनवरी में भारत ने विकासशील देशों के समक्ष आने वाली चुनौतियों और चिंताओं पर आवाज उठाने के लिए 'वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट' के पहले संस्करण की मेजबानी की थी. जिसका जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि'वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ' 21वीं सदी की बदलती दुनिया को प्रतिबिम्बित करने वाला सर्वश्रेष्ठ मंच है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, 'हम 100 से अधिक देश हैं लेकिन हमारी प्राथमिकताएं समान हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने जी20 में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की चर्चा की. मोदी ने कहा कि इस बार जी20 देशों ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए धन देने पर महत्वपूर्ण गंभीरता दिखाई है. उन्होंने कहा कि जी20 में 'ग्लोबल साउथ' के देशों को जलवायु परिवर्तन पर आसान शर्तों पर वित्त और प्रौद्योगिकी प्रदान करने की सहमति बनी. प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि भारत का मानना है कि नई तकनीक से 'ग्लोबल साउथ' और 'नॉर्थ' के बीच दूरियां नहीं बढ़नी चाहिए.
Source : News Nation Bureau