भारत की बड़ी कामयाबी, परमाणु सक्षम अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने परमाणु सक्षम स्वदेशी अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का मंगलवार को सफल परीक्षण किया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
भारत की बड़ी कामयाबी, परमाणु सक्षम अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण

परमाणु सक्षम अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत ने परमाणु सक्षम स्वदेशी अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का मंगलवार को सफल परीक्षण किया। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, सुबह 8.30 बजे ओडिशा के बालासोर में अब्दुल कलाम आइलैंड पर मिसाइल का परीक्षण किया गया। जिसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर है।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि यह अग्नि-1 का 18वां संस्करण है। रक्षा सूत्रों के अनुसार, सतह से सतह पर मार करने वाली एकल चरण मिसाइल को सैन्य बलों द्वारा नियमित परीक्षण अभ्यास के तहत लॉन्च किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, यह परीक्षण सेना द्वारा कम समय में भी इसे प्रक्षेपित करने की तैयारी की पुष्टि करता है। अग्नि -1 मिसाइल में एक विशेष नेविगेशन प्रणाली है जो यह सुनिश्चित करती है कि मिसाइल बिल्कुल सटीक तरीके से अपना निशाना भेदने में सफल हो।

15 टन मीटर लंबी व 12 टन वजनी अग्नि -1 एक हजार किलो तक भार ले जाने में सक्षम है।

और पढ़ें: बजट सत्र के चौथे दिन पाक फायरिंग को लेकर लोकसभा में हंगामा

(इनपुट IANS से भी)

Source : News Nation Bureau

INDIA Missile nuclear agni 1
Advertisment
Advertisment
Advertisment