भारत ने रविवार को ओडिशा तट के अब्दुल कलाम आईलैंड में एकीकृत पंजीकृत केंद्र (आईटीआर) से देश में विकसित किए गए परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया।
रक्षा सूत्रों ने कहा कि आईटीआर के लॉन्च पैड-4 से सुबह 9 बजकर 48 मिनट पर मिसाइल को लॉन्च किया गया।
अंतरद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 की मारक क्षमता 5,000 किलोमीटर की है जो चीन के कई हिस्सों तक पहुंच सकती है।
सतह से सतह पर मार करने वाली सबसे लंबे रेंज की परमाणु समृद्ध मिसाइल का यह छठा सफल परीक्षण है। इसके पहले अग्नि-5 का इसी साल 18 जनवरी को परीक्षण किया गया था।
सूत्रों ने कहा, 'मिसाइल ने परीक्षण के दौरान अपनी पूरी दूरी तय की। मिसाइल की उड़ान को रडार, ट्रैक करने वाले उपकरणों और निरीक्षण स्टेशन के जरिये मॉनीटर किया गया था।'
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) अधिकारी ने कहा, 'इस सीरीज की दूसरी मिसाइलों की तरह अग्नि-5 नई तकनीक के साथ नैविगेशन और गाइडेंस में सबसे उन्नत है।'
17 मीटर लंबी और दो मीटर चौड़ी मिसाइल का वजन लगभग 50 टन है। यह एक टन से अधिक का परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।
और पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में BSF के 2 जवान शहीद
HIGHLIGHTS
- परमाणु समृद्ध मिसाइल अग्नि-5 का यह छठा सफल परीक्षण है
- अंतरद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 5,000 किलोमीटर की
- अग्नि-5 नई तकनीक के साथ नैविगेशन और गाइडेंस में सबसे उन्नत है
Source : News Nation Bureau