पाकिस्तानी गोलाबारी से हुई तीन बच्चों की मौत के बाद विदेश मंत्रालय ने भारत में पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सईद हैदर शाह को तलब कर कड़ी आपत्ति दर्ज की है।
विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान की तरफ से 3 अक्टूबर को हुई जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में गोलाबारी में तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई थी।
विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'पाकिस्तान को साफ शब्दों में कहा है कि नागरिकों को निशाना बनाए जाने को भारत कभी स्वीकर नहीं कर सकता। साथ ही कहा है कि ये मानवीय आधार पर भी गलत है।'
भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार किया जा रहा सीज़फायर का उल्लंघन 2003 के समझौते के खिलाफ है।
साल 2017 में पाकिस्तान की तरफ से 503 बार सीज़फायर का उल्लंघन किया गया है।
और पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग: भगोड़े विजय माल्या को गिरफ्तारी के बाद फिर मिली जमानत
पाकिस्तान की तरफ से भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई थी। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई थी और तीन जवान सहित 15 लोग घायल हो गए थे।
पाक गोलाबारी में एलओसी के पास कई मकान क्षतिग्रस्त हुए और मवेशी भी मारे गए
और पढ़ें: 38 दिन बाद पकड़ी गई हनीप्रीत, हरियाणा पुलिस कल करेगी कोर्ट में पेश
Source : News Nation Bureau