सीमा पार से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन और गोलीबारी के मद्देनजर भारत स्थित पाक उच्चायोग के अधिकारी को विदेश मंत्रालय ने तलब कर कड़ा विरोध दर्ज किया है।पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में एक भारतीय सैनिक की मौत हो गई थी।
पाकिस्तान उच्चायोग काउंसलर तारिक करीम को विदेश मंत्रालय ने बुधवार को तलब कर भारतीय सैनिक के मारे जाने और बिना उकसाने की हो रही पाकिस्तानी गोलीबारी पर कड़ा विरोध जताया।
और पढ़ें: नोटबंदी के कारण डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 19 पर्सेंट की वृद्धि
भारत ने पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलीबारी की निंदा की और चिंता जताई। भारत में कहा है कि कि लगातार संयम बरतने और 2003 के सीजफायर को लेकर हुए करार को मानने की सलाह के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
भारत ने 8 अगस्त को कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई सीजफायर उल्लंघन और उसमें एक सैनिक के शहीद होने का मुद्दा उठाया और पाकिस्तान से इस तरह की कार्रवाई को रोकने की सलाह भी ली।
और पढ़ें: चीन के साथ तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने मांगा 20000 करोड़ का अतिरिक्त बजट
Source : News Nation Bureau