Advertisment

कोरोना संकट में दुनियाभर में भारत का दबदबा, 120 देशों को की पैरासिटामॉल, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति

केंद्रीय मंत्री ने कहा, पिछले दो माह के दौरान हम करीब 120 देशों की इन दवाओं की जरूरतों को पूरा कर सके हैं. 40 से ज्यादा देशों को ये दवाएं अनुदान या मुफ्त में दी गईं. यदि हम ऐसा नहीं करते, तो शायद कुछ अमीर और समृद्ध देश सारी दवाइयां खरीद लेते.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
रेल मंत्री पीयूष गोयल

पीयूष गोयल( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत ने पिछले दो माह के दौरान करीब 120 देशों को पैरासिटामोल और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा का निर्यात किया है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गाोयल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. कोविड-19 महामारी की वजह से दुनियाभर में इन दवाओं की मांग काफी बढ़ गई है. गोयल ने कहा कि भारत ने इन दवाओं के निर्यात पर इस उद्देश्य से अंकुश लगाया था कि सिर्फ अमीर और ताकतवर देशों को ही नहीं, बल्कि अल्प विकसित देशों को भी ये दवाएं उपलब्ध हो सकें. केंद्रीय मंत्री ने कहा, पिछले दो माह के दौरान हम करीब 120 देशों की इन दवाओं की जरूरतों को पूरा कर सके हैं. 40 से ज्यादा देशों को ये दवाएं अनुदान या मुफ्त में दी गईं. यदि हम ऐसा नहीं करते, तो शायद कुछ अमीर और समृद्ध देश सारी दवाइयां खरीद लेते.

बेनेट विश्वविद्यालय के वेबिनार को एक रिकॉर्ड किए गए संदेश के जरिये संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, इन दवाओं को दूसरे देशों को भेजते समय राष्ट्रीय हित का पूरा ध्यान रखा गया. उन्होंने कहा, हमने भारत में खराब से खराब स्थिति में दवाओं की जरूरत पर शोध किया और उसके ऊपर कुछ स्टॉक रखा. हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि दूसरे देशों को दवाओं की आपूर्ति करते समय देश में इनकी किसी तरह की कमी पैदा नहीं हो.

यह भी पढ़ें-वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दूसरे आर्थिक राहत पैकेज किस्त में बताईं ये खास बातें

गोयल ने उदाहरण देते हुए कहा कि किसी उड़ान में गड़बड़ी के दौरान दूसरों की मदद से पहले अपनी सीट बेल्ट बांधने की सलाह दी जाती है. उन्होंने कहा, भारत ने यह सुनिश्चित किया कि अपनी जरूरतों को पहले पूरा किया जाए. उसके बाद हमने दुनिया के 120 देशों के तीन-चार अरब लोगों की सीट बेल्ट बांधने में मदद की. पैरासिटामोल दर्द निवारक दवा है. वहीं हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन मलेरिया के इलाज में काम आती है.

यह भी पढ़ें-विदेशी तब्लीगी जमातियों को भारत देगा काउंसिलर एक्सेस, शुक्रवार को दिल्ली HC में सुनवाई

गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म-निर्भर भारत अभियान पर चीजें स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि भारत सिर्फ अंदर देखेगा. आत्म-निर्भर भारत का मतबल है कि दुनिया के साथ संपर्क रखा जाए, लेकिन उन पर पूरी तरह निर्भर नहीं रहा जाए. उन्होंने कहा कि इससे मतलब इस भरोसे से है कि देश प्रतिस्पर्धी दरों पर गुणवत्ता वाले उत्पादों का उत्पादन कर सकता है. 

corona-virus Paracetamol World Corona Crisis Hydroxychloroqunine India supply Medicine 200 Countries
Advertisment
Advertisment