Advertisment

COVID-19 संक्रमण के भारत में ब्रिटेन से ज्यादा मामले, दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश

कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों के हिसाब से भारत ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन (Britain) को पीछे छोड़ दिया और दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बन गया. भारत में इस बीमारी के कुल 2,97,205 मामले हो गए हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
India Corona

राहत की बात इतनी कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों के हिसाब से भारत ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन (Britain) को पीछे छोड़ दिया और दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बन गया. भारत में इस बीमारी के कुल 2,97,205 मामले हो गए हैं. यह जानकारी ‘वर्ल्डमीटर’ में दी गई है. भारत (India) में लगातार सात दिनों से 9,500 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. एक दिन में मृतक संख्या भी पहली बार 300 के पार पहुंची है. ‘वर्ल्डमीटर’ के आंकड़ों के मुताबिक भारत कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश है. उससे अधिक मामले अमेरिका (20,76,495), ब्राजील (7,87,489), रूस (5,02,436) में हैं.

यह भी पढ़ेंः सीजफायर तोड़ने पर Indian Army ने LoC पार 10 पाकिस्तानी चौकियां उड़ाईं

गुरुवार को आए 996 मामले और 357 की हुई मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक एक दिन में सबसे ज्यादा 9,996 मामले सामने आए तथा 357 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के कुल 2,86,579 मामले हो गए तथा कुल संक्रमित लोगों में से 8,102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही लगातार दूसरे दिन ऐसा हुआ जब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या से अधिक रही. आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण के कुल मामलों में 1,37,448 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जबकि 1,41,028 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं तथा एक मरीज देश से बाहर चला गया.

यह भी पढ़ेंः भारत बेहतर रेटिंग का हकदार, इस साल GDP वृद्धि दर में आएगी गिरावट: मुख्य आर्थिक सलाहकार

अब तक 8,102 को कोविड-19 संक्रमण ने लीला
देश में अब तक कुल 8,102 संक्रमितों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 3,438 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 1,347 लोगों की मौत गुजरात में, 984 लोगों की मौत दिल्ली में, 427 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में, 432 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में, 326 की मौत तमिलनाडु में, 321 की मौत उत्तर प्रदेश में, 259 की मौत राजस्थान में और 156 लोगों की मौत तेलंगाना में हुई. मंत्रालय की वेबसाइट पर कहा गया कि संक्रमण के कारण मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

यह भी पढ़ेंः  भारत और चीन पूर्वी लद्दाख विवाद के समाधान के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमत:विदेश मंत्रालय

महाराष्ट्र सबसे आगे
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के सर्वाधिक 94,041 मामले महाराष्ट्र में है. तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 36,841 मामले, दिल्ली में 32,810 मामले, गुजरात में 21,521 मामले, उत्तर प्रदेश में 11,610 मामले, राजस्थान में 11,600 मामले और मध्य प्रदेश में 10,049 मामले हैं. पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या 9,328, कर्नाटक में 6,041, बिहार में 5,710, हरियाणा में 5,579, आंध्र प्रदेश में 5,269, जम्मू-कश्मीर में 4,509, तेलंगाना में 4,111 और ओडिशा में 3,250 है. असम में कोविड-19 के 3,092, पंजाब में 2,805, केरल में 2,161 तथा उत्तराखंड में 1,562 मामले हैं. झारखंड में संक्रमण के 1,489, छत्तीसगढ़ में 1,262, त्रिपुरा में 895, हिमाचल प्रदेश में 451, गोवा में 387 तथा चंडीगढ़ में 327 मामले हैं. मणिपुर में 311 , नगालैंड में 128, पुडुचेरी में 127, लद्दाख में 115 , मिजोरम में 93, अरूणाचल प्रदेश में 57, मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 34 मामले हैं.

HIGHLIGHTS

  • ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत बना दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश.
  • लगातार सात दिनों से 9,500 से अधिक नए मामले सामने आए.
  • 8,102 संक्रमितों की मौत, जिनमें 3,438 लोगों की मौत महाराष्ट्र में.
PM Narendra Modi INDIA covid-19 corona-virus icmr WHO britain corona death
Advertisment
Advertisment
Advertisment