Video: कुलभूषण को बचाने के लिए अपील करेगा भारत, चार्जशीट और फैसले की कॉपी नहीं देने पर अड़ा पाकिस्तान

भारतीय नागरिक और नेवी के पूर्व अधिकारी कुलभूषण यादव को फांसी से बचाने के लिए भारत सरकार ने कानूनी लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
Video: कुलभूषण को बचाने के लिए अपील करेगा भारत, चार्जशीट और फैसले की कॉपी नहीं देने पर अड़ा पाकिस्तान

नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय नागरिक और इंडियन नेवी के पूर्व अधिकारी कुलभूषण यादव को फांसी से बचाने के लिए भारत सरकार ने कानूनी लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है।

पाकिस्तान में भारतीय राजदूत गौतम बंबावले आज पाकिस्तान के विदेश सचिव से मिलकर कुलभूषण के मामले में चार्जशीट और कोर्ट के फैसले की कॉपी मागेंगे। कुलभूषण यादव को कथित तौर पर जासूसी के मामले में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है।

विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक भारत सरकार ने कुलभूषण यादव के मामले में 14 बार कुलभूषण तक काउंसलर एक्सेस की मांग की लेकिन पाकिस्तान ने हर बार इनकार कर दिया है। इस मामले में पाकिस्तान के विदेश सचिव ने कहा है, 'कुलभूषण को जासूसी के केस में गिरफ्तार किया गया है इसलिए काउंसलर एक्सेस नहीं दिया जा सकता।'

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने इस मामले में कहा,  'अगर वो निर्दोष है तो उसके पास दो पासपोर्ट क्यों है। अजीज के मुताबिक कुलभूषण के पास एक पासपोर्ट हिंदू नाम से जबकि दूसरा पासपोर्ट मुस्लिम के नाम से है।'

सरताज अजीज ने ये भी कहा है कि कुलभूषण यादव को फांसी देने का फैसला विश्वसनीय और उसके खिलाफ में मिले विशेष सबूतों के आधार पर लिया गया है।  

विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत सरकार ने पाकिस्तान को इस बात की सूचना दे दी है कि फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल की जाएगी। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को ये भी बता दिया है कुलभूषण यादव के मामले को लेकर भारत सरकार पाकिस्तान के आर्मी एक्ट का भी अध्य्यन कर रही है।

ये भी पढ़ें: मायावती ने दिये महागठबंधन के संकेत, बोलीं- बीजेपी को रोकने के लिये किसी भी दल से हाथ मिलाने को तैयार

पाकिस्तान में भारतीय राजदूत गौतम बंबावले ने कहा है कि कुलभूषण यादव तक काउंसलर एक्सेस के लिए वो एक बार फिर वहां की सरकार से बात करेंगे।

ये भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव का केस लड़ने को लेकर लाहौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने वकीलों को चेताया

कुलभूषण यादव के मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में ऐलान किया था कि किसी भी कीमत पर कुलभूषण यादव को बचाया जाएगा।

HIGHLIGHTS

  • कुलभूषण को बचाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी भारत सरकार
  • भारत सरकार ने पाकिस्तान से चार्जशीट और फैसले की कॉपी मांगी

Source : News Nation Bureau

Kulbhushan Jadhav Kulbhushan Jadhav death sentence Kulbhushan jadhav Pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment