जाकिर नाईक के प्रत्यर्पण के लिए मलेशिया से करेंगे अनुरोध: भारत

मलेशिया में शरण लिए विवादित इस्लामी प्रचारक जाकिर नाईक को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जाकिर नाईक के प्रत्यर्पण के लिए मलेशिया से करेंगे अनुरोध: भारत

इस्लामी प्रचारक जाकिर नाईक (फाइल फोटो)

Advertisment

मलेशिया में शरण लिए विवादित इस्लामी प्रचारक जाकिर नाईक को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि नाईक के प्रत्यर्पण पर जल्द मलेशिया सरकार से अनुरोध करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'अंतर-विभागीय बातचीत चल रही है, जिसे जल्द ही अंतिम परिणाम तक पहुंचाया जाएगा और उसके बाद मलेशिया से प्रत्यर्पित किया जाएगा।'

भारत और मलेशिया के बीच फरवरी, 2011 से प्रत्यर्पण संधि लागू है। इसमें कहा गया है कि दोनों देश जांच एजेंसियां वांछित व्यक्तियों के प्रत्यर्पण की मांग एक-दूसरे से कर सकती हैं।

प्रतिबंधित गैर सरकारी संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के प्रमुख रहे जाकिर इन दिनों मलेशिया में हैं। पिछले दिनों मलेशिया सरकार ने कहा था कि अगर भारत जाकिर नाईक के प्रत्यर्पण की अपील करता है तो वे उन्हें भारत वापस भेज देंगे।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जाकिर नाइक के खिलाफ जांच कर रही है। उनपर कथित तौर पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप है।

और पढ़ें: दिल्ली में सोमवार से ऑड-ईवन, दोपहिया और CNG गाड़ियों को छूट

Source : News Nation Bureau

INDIA Malaysia extradition Zakir Naik Islamic Preacher
Advertisment
Advertisment
Advertisment