मोबाइल आजकल हर इंसान की जरूरत बन गई है। कई लोगों को इसकी जरूरत इतनी अधिक है कि एक से ज्यादा मोबाईल और कई नंबर लोग एकसाथ रखने लगे हैं। इसी को देखते सरकार अब 10 की बजाए 13 नंबर वाला सिम लाने जा रही है।
यूजर्स की संख्या दिनों दिन बढ़ने की वजह से सरकार ने यह फैसला किया है कि 10 अंकों के मोबाइल नंबर में तीन और अंकों का विस्तार किया जायेगा। मोबाइल यूजर्स की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के कारण 10 अंकों की श्रृंखला में नये नंबर जारी करने की गुंजाइश नहीं बची है।
यह बदलाव सिर्फ एम2एम सिम के लिए किया जायेगा
आपको बता दे एम2एम सिम आम सिम से अलग होता है। ये विशेष सिम हैं जो अधिकतर आईओटी या कनेक्टेड डिवाइस में उपयोग किया जाता है जो दो या अधिक उपकरणों के बीच संचार की सुविधा देता है।
यह सिम इंटरनेट कॉलिंग के लिए सबसे बेहतर है। यह सिम आमतौर पर ऑफिस में इस्तेमाल किया जाता है जहां इंटरनेट के जरिए काम करना होता है।
कब से होगा बदलाव
एक जुलाई से एम2एम सिम का नंबर 13 अंक का हो जायेगा। इस तारीख के बाद से जो भी नंबर जारी होंगे, वह 13 अंक का होगा।
Source : News Nation Bureau