Advertisment

राजस्थान में भारत-अमेरिका का संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू

अमेरिका सेना का प्रतिनिधित्व 2 इन्फेंट्री बटालियन, 3 इन्फेंट्री रेजिमेंट, 1-2 स्ट्राइकर ब्रिगेड कॉम्बेट टीम के सैनिकों द्वारा किया जा रहा है. डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि यह युद्धाभ्यास एंटी टेररिज्म संचालन पर केंद्रित होगा.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
India US joint exercises begin in Rajasthan

राजस्थान में भारत-अमेरिका का संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू( Photo Credit : IANS)

Advertisment

राजस्थान की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सोमवार से भारत-अमेरिका की सेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू हो गया है. राजस्थान के रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने यह जानकारी दी. संयुक्त युद्धाभ्यास की लॉन्चिंग के मौके पर राष्ट्रीय गान की धुन के साथ दोनों देशों के झंडे फहराए गए. अमेरिकी सेना की कई बटालियनों से 270 जवानों का समूह शनिवार को सूरतगढ़ पहुंचा था. अमेरिका सेना का प्रतिनिधित्व 2 इन्फेंट्री बटालियन, 3 इन्फेंट्री रेजिमेंट, 1-2 स्ट्राइकर ब्रिगेड कॉम्बेट टीम के सैनिकों द्वारा किया जा रहा है. डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि यह युद्धाभ्यास एंटी टेररिज्म संचालन पर केंद्रित होगा. इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच सामरिक स्तर पर अभ्यास और एक दूसरे की सर्वोत्तम प्रथाओं, सहयोग और तालमेल को बढ़ाना है.

publive-image

उद्घाटन समारोह सोमवार को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया गया. 170 इन्फेंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मुकेश भानवाला ने अमेरिकी दल का स्वागत किया.

publive-image

उन्होंने विचारों, अवधारणाओं, सैनिकों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं और एक-दूसरे के परिचालन अनुभवों से सीखने की आवश्यकता के साथ-साथ स्थितिजन्य जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया.

publive-image
अभ्यास में नए शामिल किए गए स्वदेशी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर डब्ल्यूएसआई 'रुद्र', एमआई-17, चिनूक, अमेरिकी सेना के स्ट्राइकर वाहन और भारतीय सेना के बीएमपी-2 मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल सहित कई हवाई प्लेटफार्मों का उपयोग किया जाएगा.

publive-image

यह अभ्यास से दोनों सेनाओं को एक-दूसरे के समृद्ध अनुभव का फायदा मिलेगा. आतंकवाद रोधी अभियानों के अलावा, मानवीय सहायता और आपदा राहत जैसे कामों के लिए भी दोनों सेना के जवान अपना अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे.

बता दें कि कोरोना महामारी शुरू होने के बाद अमेरिकी सेना पहली बार किसी दूसरे देश में अभ्यास के लिए आई है. आगामी दिनों में भारत और अमेरिका के सैनिक अलग-अलग दल बनाकर युद्ध अभ्यास करेंगे. सैंन्य प्रवक्ता के अनुसार 19 और 20 फरवरी को युद्ध जैसा माहौल नजर आएगा. उस दौरान दोनों देशों के सैनिक अपने अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों का उपयोग करेंगे. इसके साथ ही हेलीकॉप्टर और टैंकों का को-आर्डिनेशन भी दिखाया जाएगा. युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देशों की सेना जमीनी हमलों का अभ्यास करेगी.

Source : IANS/News Nation Bureau

rajasthan India America भारत-अमेरिका India-US India-US joint exercises भारत-अमेरिका का संयुक्त युद्धाभ्यास India armiy
Advertisment
Advertisment