इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 20 साल में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने

टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे दोनों ओर हेड वाला सिक्का चाहिए, टॉस जीतने का यही एक तरीका है।'

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 20 साल में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और विराट कोहली

Advertisment

भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतते ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रूट भारत औऱ इंग्लैंड के बीच हुई पांच मैंचों की सीरीज के हर मैच में टॉस जीतने वाले दूसरे कप्तान बन गए। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड और भारत की मौजूदा सीरीज से पहले ऑस्‍ट्रेलिया के मार्क टेलर ने 1998-99 में इंग्‍लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में सभी पांच मैचों में टॉस जीता था।

टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे दोनों ओर हेड वाला सिक्का चाहिए, टॉस जीतने का यही एक तरीका है।'

रूट भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी टॉस जीतने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के तीसरे कप्तान हैं। वेस्‍ट इंडीज के कप्तान जॉन गोडार्ड और क्‍लाइव लॉयड ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी टॉस जीत चुके हैं।

और पढ़ें: Ind vs Eng 5th test : करुण नायर को टीम में मौका न देने पर भड़के सुनील गावस्कर  

गोडार्ड ने 1948-49 और क्लाइव लॉयड ने 1982-83 में सभी टॉस जीते थे। 1948-49 में भारत के कमान लाला अमरनाथ के हाथों में थी वहीं लॉयड के सामने कपिल देव भारतीय कप्तान थे। 

पांच मैचों की सीरीज भारतीय टीम पहले ही गंवा चुकी है। इंग्लैंड ने साउथैम्पटन में भारत को 60 रनों से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली थी। इस मैच को जीतकर कोहली ऐंड कंपनी साख बचाने की कोशिश करेगी।

और पढ़ें: Ind vs Eng 5th test : भारत के लिए खेलने वाले 292वें खिलाड़ी बने हनुमा विहारी

इस पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के स्थान पर शामिल किए गए हनुमा विहारी टेस्ट करियर की शुरुआत कर रहे हैं और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है।

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli india-vs-england joe-root Kapil Dev Mark Taylor lala amarnath
Advertisment
Advertisment
Advertisment