Advertisment

India Pakistan Tension: जानिए, भारत और पाकिस्तान के पास कितने एयरक्राफ्ट्स हैं, कौन किसको कितना नुकसान पहुंचा सकता है

भारत - पाक सीमा के सभी एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है और इसी हवाई सीमा के आस पास से उड़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय विमानों को भी डायवर्ट किया गया है. तो आइये जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के वायुसेना के पास कौन - कौन से जहाज हैं जानते हैं

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
India Pakistan Tension: जानिए, भारत और पाकिस्तान के पास कितने एयरक्राफ्ट्स हैं, कौन किसको कितना नुकसान पहुंचा सकता है

जानिए हवा में किसकी कितनी है क्षमता

Advertisment

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बनते जा रहे हैं. आज पाकिस्तान की वायुसेना के विमानों ने भारत के सीमा के अंदर प्रवेश किया जिसे भारतीय वायु सेना ने विफल कर दिया. इसमें पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया गया है. एहतियातन भारत - पाक सीमा के सभी एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है और इसी हवाई सीमा के आस पास से उड़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय विमानों को भी डायवर्ट किया गया है. तो आइये जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के वायुसेना के पास कौन - कौन से जहाज हैं जानते हैं -

भारत के पास -

MIG-21 - भारत के पास रुस के बने हुए 244 MIG-21 फाइटर प्लेन है.
MIG-27 - भारत के पास रुस के बने हुए 84 MIG-27 विमान है.
MIG-29 - भारत के पास रुस के बने हुए 66 MIG-29 विमान है.
HAL Tejas - भारत के पास 06/123 के आर्डर में मल्टीरोल कांबैट एयरक्राफ्ट हैं.
Mirage 2000 - फ्रांस का बना हुआ 41 Mirage 2000 भारत के पास मौजूद है.
Sukhoi Su- 30 - रूस के कुल 233 Sukhoi Su- 30 विमान भारत के पास हैं.
SEPECAT Jaguar - भारत के पास UK/France का बना हुआ 95 Jaguar विमान है जो ग्राउंड अटैक कर सकता है.

यह भी पढ़ें: India Pak Tension: पाकिस्तान सीमा से सटे सारे एयरपोर्ट बंद, रनवे अलर्ट पर

पाकिस्तान के पास

Mirage 5 - फ्रांस का बना हुआ 90 Mirage 5 पाकिस्तान के पास है जो कि अटैक एयरक्राफ्ट है.
Mirage III - फ्रांस का बना हुआ 90 Mirage III इंटरसैप्टर एयरक्राफ्ट पाकिस्तान के पास है.
ChengduJ-7 - पाकिस्तान के पास चाइना का बना हुआ ChengduJ-7 फाइटर प्लेन है जिसकी संख्या 139 है.
JF-17 Thunder - पाकिस्तान के पास 48/50 के आर्डर में JF-17 Thunder मल्टीरोल कांबैट एयरक्राफ्ट हैं.
F-16 Fighting Falcon - पाकिस्तान के पास अमेरिका के 45 मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट हैं.

Source : News Nation Bureau

Indian Air Force pakistan Air force airstrike Mirage 2000 jaish e mohammad Surgicalstrike2 Jaish E Mohammad Terror Camp Balkot Iaf Jets India Vs Pakistan Power Comparison Indo-pak Tension
Advertisment
Advertisment
Advertisment