पाकिस्तान का गिलगित-बाल्टिस्तान को पांचवां प्रांत बनाने की कोशिश, भारत भड़का, कहा- स्थिति में बदलाव मंजूर नहीं

गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान का पांचवां प्रांत बनाने की खबरों के बीच भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पाकिस्तान का गिलगित-बाल्टिस्तान को पांचवां प्रांत बनाने की कोशिश, भारत भड़का, कहा- स्थिति में बदलाव मंजूर नहीं

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले

Advertisment

गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान का पांचवां प्रांत बनाने की खबरों के बीच भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने कहा है कि ये एक गंभीर मसला है साथ ही ये भारत की स्वायत्तता और संप्रभुता से जुड़ा हुआ है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने गुरुवार को कहा, 'जम्मू-कश्मीर पर भारत की स्थिति मालूम है, ये भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर रखा है। पाकिस्तान की तरफ से इसकी स्थिति को बदलने की कोई भी कोशिश भारत को मंजूर नहीं होगी।'

यह भी पढ़ें- असीमानंद को बरी किये जाने पर पाकिस्तान ने जताया विरोध, भारत ने कहा- ये हमारी न्याय प्रक्रिया में दखलंदाजी

पाकिस्तान के एक मंत्री ने मीडिया से कहा था कि विदेशी मामलों पर पाकिस्तानी सरकार के सलाहकार सरताज अजीज की अगुवाई में एक कमिटी ने इसकी सिफारिश की है कि गिलगिट-बाल्टिस्तान को पांचवां प्रांत बनाया जाए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने गुरुवार को कहा, 'पाकिस्तान की इस तरह की कोशिश जम्मू-कश्मीर उसके गैर कानूनी कब्जे को छुपा नहीं पाएगा।' 

यह भी पढ़ें- बीजेपी की जीत से परेशान ड्रैगन, कहा- मजबूत मोदी चीन के हित में नहीं, विवादित मुद्दों पर भारत अपना सकता है कड़ा रुख़

उन्होंने वहां पर हो रहे मानवाधिकार के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि पीओके के क्षेत्र में पाकिस्तान लोगों को लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित कर रखा है।

यह भी पढ़ें- शत्रु संपत्ति संशोधन कानून में क्या है खास, पाकिस्तान और चीन पलायन कर गए लोगों के उत्तराधिकारियों को भी नहीं मिलेगा इसका अधिकार

यह भी पढ़ें- CPEC पर चीन का चिंताओं के मद्देनज़र गिलगिट-बाल्टिस्तान को पाक दे सकता है पांचवे प्रांत का दर्जा

Source : News Nation Bureau

Gilgit Baltistan India Warns Pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment