Advertisment

यहां कमजोर हुआ भारत, इसलिए चीन आक्रामक, राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर बोला हमला

चीन के साथ भारत के सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी किया है. जिसके जरिए उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Rahul Gandhi

यहां कमजोर हुआ भारत, इसलिए चीन आक्रामक, राहुल गांधी का वार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

चीन (China) के साथ भारत के सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी किया है. जिसके जरिए उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया है. वीडियो में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सवाल उठाया है कि आखिर चीन ने इस समय ही क्यों आक्रामकता दिखाई है. भारत की स्थिति में ऐसा किया है, जिसने चीन को मौका दिया. इसके अलावा भी कांग्रेस नेता राहुल ने वीडियो में अर्थव्यवस्था और विदेश नीति पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी है.

यह भी पढ़ें: चीनी सरहद के पास पैरा कमांडोज का अभ्यास, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने किया शौर्य का प्रदर्शन

वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस समय ऐसा विशेष क्या है, जिससे चीन को विश्वास हो गया कि वह भारत के खिलाफ दुस्साहस कर सकता है. राहुल ने कहा, 'अभी भारत में ऐसी क्या स्थिति है, जो चीन को इस तरह का कदम उठाने की इजाजत मिल गई.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'इस मामले को समझने के लिए कई चीजों को समझना होगा.' अपने वीडियो संदेश में राहुल गांधी ने कहा, 'देश की रक्षा किसी एक बिंदु पर ही टिकी नहीं होती है. बल्कि यह कार्य कई शक्तियों का संगम होता है. यह समायोजन कई तरह की व्यवस्थाओं का होता है. अत: देश की रक्षा विदेश संबंधों, पड़ोसी राष्ट्रों, अर्थव्यवस्था और रक्षा जनता की भावनाओं से होती है. लेकिन पिछले 6 साल में इन मामलों में देश फेल हुआ है.'

विदेश नीति पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'हमारे विदेश संबंध विश्व के कई राष्ट्रों से बेहतर रहे हैं. अमेरिका से हमारे रिश्ते रहे हैं, जिसे मैं रणनीतिक साझेदारी कहूंगा, जो काफी महत्वपूर्ण है. इसके अलावा रूस, यूरोपीय राष्ट्रों से हमारे संबंध थे और सारे राष्ट्र हमारे सहयोगी थे. लेकिन आज हमारे विदेशी संबंध अमेरिका, यूरोपीय राष्ट्रों से सिर्फ मतलबपरस्त हो गए हैं. आज हमारा रिश्ता सिर्फ व्यापार का रह गया है. रूस से भी हमारे संबंध खराब हो गए हैं.' पहले पाकिस्तान को छोड़कर नेपाल, भूटान, श्रीलंका और अन्य पड़ोसी देश भारत के साथ मिलकर काम करते थे और भारत को सभी संदर्भ में अपना साझीदार मानते थे. लेकिन आज नेपाल, श्रीलंका, मालदीव, भूटान से रिश्ते बिगाड़ लिए हैं. आज हर पड़ोसी हमारे खिलाफ बात कर रहा है.'

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले-कोरोना वायरस के मामले 10 अगस्त तक 20 लाख के पार हो जाएंगे, सरकार ठोस कदम उठाए

अर्थव्यवस्था पर अपनी बात रखते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'हमारा गर्व कुछ ऐसी विशेषताओं पर, जिसकी चर्चा भारत पूरे विश्व में करता था, लेकिन अभी आर्थिक समृद्दि पिछले 50 सालों के अंतर्गत अपने निकृष्टतम दौर में है. न स्पष्ट दिशा है ना दृष्टिकोण यानी अर्थव्यवस्था का संपूर्ण विनाश. 40-50 सालों में आज बेरोजगारी अपने चरम पर है.' राहुल गांधी ने सवाल किया कि हमारी मजबूती अचानक हमारी कमजोरी कैसे बन गई? उन्होंने कहा, 'हमने सरकार से कई बार कहा कि इस पर ध्यान दीजिए, इस बात को समझिए.' कांग्रेस नेता ने कहा कि आज हम असुरक्षित होते जा रहे हैं. ये सभी मुद्दे आपस में जुड़े हैं. उन्होंने कहा, 'जब आप किसी राष्ट्र को देखते हैं तब सभी चीजों को एक साथ लेकर चलना होता है. हमने कहा, भगवान के लिए अर्थव्यवस्था में पैसा झोंकिए, छोटे और मध्यम व्यापार को बचाइए, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया.'

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस महामारी के बीच इंडिगो ने हवाई यात्रियों के लिए शुरू की ये बड़ी सुविधा

कांग्रेस नेता ने कहा, 'इस तरह से आज हमारा देश आर्थिक रूप से संकट में है, विदेश नीति ध्वस्त होने के दौर में है. पड़ोसियों से रिश्ते खराब हैं.' राहुल ने कहा, 'इसी कारण चीन ने यह लिया कि यह बेहतर समय है भारत के विरुद्ध कार्रवाई करने का. यही निर्णायक कारण है, उसके आक्रामक होने का.'

congress rahul gandhi China India Tension
Advertisment
Advertisment