जमात उद दावा का सरगना और मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज़ सईद के राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) को आतंकी संगठन घोषित किये जाने का भारत ने स्वागत किया है।
पाकिस्तान में चुनाव से पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अमेरिका ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया है।
इसके साथ ही एमएमएल के केंद्रीय बोर्ड के 7 सदस्यों को भी विदेशी आतंकी घोषित किया गया है। इसके अलावा अमेरिका ने तहरीक ए आज़ादी ए कश्मीर को भी विदेशी आतंकी संगठन की सूची में शामिल किया है। ये संगठन लश्कर ए तोयबा समर्थित संगठन है।
ट्रंप प्रशासन का कहना है कि तहरीक ए आज़ादी ए कश्मीर पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों को खुले तौर पर संचालित कर रहा है।
भारत का कहना है, 'भारत लश्कर ए तोयबा के राजनीतिक संगठन मिल्ली मुस्लिम लीग पर अमेरिका की कार्रवाई का स्वागत करता है... इससे भारत की बात पर मोहर लगती है कि पाकिस्तान ने आतंकियों और आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की है। इससे ये बात भी साफ होती है कि पाकिस्तान की जमीन से अतंकी और आतंकी संगठन अलग-अलग नामों से अपनी गतिविधिया मुक्त भाव से चला रहे हैं। इस घोषणा से पाकिस्तान की उस कोशिश को खारिज किया जिसमें वो आतंकी संगठनों को मुख्यधारा में लाना चाहते हैं। साथ ही ये भी साबित होता है कि पाकिस्तान आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के अपने अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी को पूरा करने में नाकाम रहा है।'
अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि इस कदम से लश्कर ए तोयबा के स्रोतों को बंद करने में मदद मिलेगी ताकि वो आतंकी हमले न कर सके।
और पढ़ें: हाफिज़ को झटका, अमेरिका ने चुनाव से पहले MML को आतंकी संगठन किया घोषित
Source : News Nation Bureau