भारत (India) 2027 तक आबादी (Population) के मामले में चीन (China) को पछाड़ देगा. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र की एक रपट (UN Report) में सोमवार को दी गई है. संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग के जनसंख्या खंड द्वारा प्रकाशित 'द वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉस्पेक्ट्स 2019 : हाईलाइट्स' शीर्षक वाली अध्यन रपट में कहा गया है कि अगले 30 सालों में दुनिया की आबादी दो अरब तक बढ़कर मौजूदा 7.7 अरब से 2050 तक 9.7 अरब हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir: अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से मुठभेड़, पिछले 24 घंटों में हुए तीन आतंकी हमले
यह वैश्विक जनसांख्यकी पैटर्न और संभावनाओं का एक व्यापक परिदृश्य मुहैया कराती है. अध्ययन में कहा गया है कि दुनिया की आबादी मौजूदा सदी के अंत तक अपने शीर्ष पर पहुंच सकती है, जो लगभग 11 अरब के स्तर पर हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः टैक्स चोरों पर नरेंद्र मोदी सरकार सख्त, इनकम टैक्स कानून में किया ये बड़ा बदलाव
नए आबादी अनुमान में संकेत दिया गया है कि अब से और 2050 के बीच अनुमानित वैश्विक जनसंख्या वृद्धि का आधा से अधिक नौ देशों में होगी. इनमें भारत, नाईजीरिया, पाकिस्तान, कांगो, इथियोपिया, तंजानिया, इंडोनेशिया, मिस्र और अमेरिका शामिल हैं. इन देशों को अपेक्षित जनसंख्या वृद्धि के घटते क्रम में रखा गया है.
HIGHLIGHTS
- 30 सालों में दुनिया की आबादी कई गुना बढ़ सकती है
- वैश्विक जनसंख्या वृद्धि का आधा से अधिक नौ देशों में होगी
- संयुक्त राष्ट्र की एक रपट (UN Report) में यह हुआ खुलासा