ये बात तो बहुत पहले सामने आई थी कि भारत सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन सकता है लेकिन तब किसी को इस बात पर यकीन नहीं था. बता दें कि जुलाई 11 की तारीख को विश्व जनसंख्या दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र ने भारत को एक ऐसी रिपोर्ट दी जिसे जानकार आपके भी होश उड़ जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 में भारत दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा. इस संदर्भ में उन्होंने ये रिपोर्ट दी कि साल 2023 में भरता 8 अरब वाली आबादी वाला देश बन जायेगा. अभी चीन सबसे ज्यादा आबादी वाला देश माना गया है.
यह भी पढ़ें- शिंदे खेमे को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई न करने का निर्णय लिया, जानें आगे
1950 के बाद से वैश्विक जनसंख्या कम है. 2020 में जनसंख्या वृद्धि दर एक प्रतिशत से कम हो गई है. रिपोर्ट्स की माने तो दुनिया की जनसंख्या 2030 में लगभग 8.5 अरब और 2050 में 9.7 अरब हो जाएगी. 2080 तक इसके लगभग 10.4 अरब के शिखर तक पहुंचने का अनुमान है.
2050 में भारत की आबादी 1.668 अरब होगी
जानकारों की माने तो भारत 2023 में दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन सकता है. भारत की आबादी 1.412 अरब होगी, जबकि चीन की आबादी 1.426 अरब. अनुमान है कि 2050 में भारत की आबादी 1.668 अरब होगी. तब चीन की आबादी 1.317 अरब होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने कहा कि इस साल धरती पर आठ अरबवें इंसान का जन्म होगा. यह हमारी विविधता का जश्न मनाने, हमारी सामान्य मानवता को पहचानने और स्वास्थ्य में प्रगति पर आश्चर्य करने का अवसर है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति ने मनुष्य का जीवनकाल बढ़ाया है. मातृ और बाल मृत्यु दर में नाटकीय रूप से कमी आई है. हालांकि 2022 में भारत और चीन की आबादी 1.4 अरब से अधिक है. ये दोनों देश विश्व में सर्वाधिक आबादी वाले देशों में से एक हैं.
यह भी पढ़ें- अखिल अक्किनेनी फेम एजेंट के निर्माताओं ने खास गाने के लिए अभिनेत्री को चुना
Source : News Nation Bureau