अगले तीन साल में भारत को पहला रफैल फाइटर जेट मिल जाएगा। भारत ने पिछले महीने ही फ्रांस से 36 रफाले लड़ाकू विमानों की खरीद का सौदा 59,000 करोड़ रुपए में तय किया था।
भारतीय वायुसेना प्रमुख अरूप रहा ने कहा, 'भारत को अगले तीन साल में फ्रांस से अपना पहला रफैल फाइटर जेट मिलेगा।'
रफैल जेट के वायुसेना में शामिल होने के बाद उसकी शक्ति में जबरदस्त इजाफा होगा। रफैल जेट दुश्मनों के रडार को भी मात देने में सक्षम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल फ्रांस यात्रा के दौरान इसकी घोषणा की थी। टेंडर में सबसे कम दाम और आसान मेंटिनेंस के कारण रफैल बनाने वाली फ्रांस की कंपनी को सौदा हासिल हुआ।
ये भी पढ़ें- राफेल विमान की छह खास बातें, पांचवी खासियत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
Source : News Nation Bureau