भारत में कोरोना के वैक्सीनेशन का काम और रफ्तार पकड़ने वाला है. साल के अंत तक भारत को कोरोना की 136 करोड़ डोज उपलब्ध हो जाएंगी. पीएमओ की ओर से यह जानकारी सांसदों को दी गई है. पीएमओ द्वारा जारी एक नोट में कहा गया है कि अगस्त में कोवैक्सिन का वैक्सीन प्रोजेक्शन 2.65 करोड़, कोविशील्ड का 23 करोड़ और महीने में कुल 25.65 करोड़ खुराक का उत्पादन होगा. सितंबर में कोवैक्सिन का प्रोजेक्शन 3.15 करोड़ और कोविशील्ड का 23 करोड़ होगा. जो कुल मिलाकर 26.15 करोड़ खुराक होगी. अक्टूबर में कुल 28.25 करोड़ खुराक का उत्पादन किया जाएगा, जिसमें से कोवैक्सिन 5.25 करोड़ और कोविशील्ड की 23 करोड़ खुराक होगी."
यह भी पढे़ंः RIL-Future ग्रुप की डील को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने Amazon के पक्ष में फैसला सुनाया
पीएमओ की ओर से जानकारी दी गई है कि नवंबर में 28.25 करोड़ डोज उपलब्ध होंगे जिनमें 5.25 करोड़ कोवैक्सिन और 23 करोड़ कोविशील्ड की होंगी. वहीं दिसंबर में कोवैक्सिन का अनुमान 5.25 करोड़ और कोविशील्ड का 23 करोड़ खुराक का होगा, जो कुल मिलाकर महीने के लिए 28.5 करोड़ खुराक होगा. अगस्त से दिसंबर 2021 के लिए केंद्र द्वारा दिए गए एक अग्रिम आदेश के अनुसार, कोविशील्ड वैक्सीन की 75 प्रतिशत खुराक 215.25 रुपये प्रति खुराक पर कुल 8,071.87 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी जाएगी. इस तरह देश में अगले कुछ महीनों में कोरोना वैक्सीन की 136 डोज उपलब्ध होंगी.
यह भी पढे़ंः JEE मेन 2021 सेशन 3 परीक्षा का रिजल्ट आज आने की संभावना, ऐसे कर सकेंगे चेक
दिल्ली तीसरी लहर के लिए तैयारी शुरू
दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर में बुरी से बुरी स्थिति के मद्देनजर तैयारी कर रही है. इसी के मद्देनजर दिल्ली में कोरोना के मरीजों के लिए 37,000 बेड्स की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि जैसे ही दिल्ली में संक्रमण की दर फिर से 5 प्रतिशत हो जाती है तो तत्काल लॉकडाउन लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बुरी से बुरी स्थिति के मद्देनजर तैयारी कर रही है ताकि कीमती जिंदगियां बचाई जा सकें.
Source : News Nation Bureau