New Update
Advertisment
पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पिछले वर्ष मई-जून से भारत और चीन की सेना के बीच जारी तनाव अब थम गया है. सैन्य कमांडर स्तर पर 9वें दौर की बातचीत में दोनों देशों के सैनिकों के हटने पर सहमति बन गई. इसके बाद से पैंगोंग झील के दक्षिण और उत्तर तट से भारतीय सैनिक (Indian Army) और चीनी सैनिक (China Army) पीछे हट रहे हैं. इसे लेकर भारतीय सेना ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि एलएसी से भारत और चीन के टैंक पीछे हट रहे हैं. चीन को एक इंच भी जमीन नहीं, कैसे झुका चीन? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- हमने अगस्त तक चीन की हालात पतली कर दी थी : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- हमारी सेना ने चीन की हालात उल्टे बांस बरेली कर दिया था : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- मुझे सरकार पर विश्वास है, उससे भी ज्यादा सेना पर विश्वास है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- ठंड में चीनी सैनिकों की हालत पस्त : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- ये धोखा कोविड की आड़ में चीन ने दिया था : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- चीन और कांग्रेस ने धोखा दिया है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- चीन की टैंक हट रही है, ये सारी दुनिया देख रही है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- चीन को अच्छी तरह मुंह की खानी पड़ी है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- पूरे देश का जय हिंद, जो हमने हासिल किया उसके लिए सलाम : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- पहली बार भारत ने विस्तारवाद को रोका है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- चाइना फिंगर 8 से और पूछे जा रहा है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- विस्तारवार को पहली चोट भारत ने दिया है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- ये भारत की बहुत बड़ी जीत है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- हमने चाइना को घुंटने टेका दिया : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- जल्दी ही डिसएंगेजमेंट होगा : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- कांग्रेस को झूठ बोलने की आदत पड़ गई है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- क्यों ये देश के साथ गद्दारी करने का काम करते हैं, क्यों देश का अपमान करते हैं : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- सेना का सम्मान करना चाहिए : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- राहुल गांधी कुछ भी बोलते रहते हैं : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- मोदी सरकार पहले कहती थी कि चीन ना घुसा था, ना घुसा है और ना ही घुसेगा, लेकिन आज प्रूफ हो गया है कि चाइना घुसा था : अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- जो लोग 62 और 65 की लड़ाई की तोहमत लगाते हैं, वे सेना का अपमान कर रहे हैं : अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- मोदी जी जब से सत्ता में आए हैं तो सिर्फ कहते हैं कि हम करेंगे, आखिर वे कब करेंगे : अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- हम पहले फिंगर 4 से 8 तक पेट्रोलिंग करते थे, लेकिन अब 3 पर आए गए : अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- आप बेनकाब हो चुके हैं : अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- सेना के मनोबल को प्रणाम करते हैं : अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- हिंदुस्तान की जनता को धोखा न दो : सुनीत चोपड़ा, नेता, लेफ्ट
- एक एक मुद्दे को हल करो और देश में शांति लाओ : सुनीत चोपड़ा, नेता, लेफ्ट
- सबका दावा है कि भारत की स्थिति काफी मजबूत है : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
- जब-जब भाजपा की सरकार आई है, तबतब युद्ध की स्थिति भारत में ही बनी है : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
- अगर आप रणनीतिक रूप से मजबूत है तो चीन को सबक सिखाइये : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
- चीन ने किस तरह का व्यवहार किया ये सब जानते हैं : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
- किसान आंदोलन से आपको क्या दिक्कत है : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
- ये इस देश में आंदोलन करना गलत है क्या : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
- कांग्रेस को बरगलाने के अलावा कुछ नहीं आता है : आरपी सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
- नेहरू गांधी ने चीन के सामने सरेंडर कर दिया था : आरपी सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
- भारत ने आज बहुत बड़ा समझौता किया है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- चीन आज अपनी हरकत में सफल होता दिख रहा है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- चीन आज हमारे हिस्से में स्थापित है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- चीन कहां भारत में घुसा हुआ है? : कर्नल टीपीएस त्यागी, रक्षा विशेषज्ञ
- आज बड़ी जीत है, क्योंकि आज हिन्दुस्तान सीना तान के खड़ा है : कर्नल टीपीएस त्यागी, रक्षा विशेषज्ञ
- जब इंडिया ने चाइना के एप बंद किए तो क्या बाकी देशों ने बैन नहीं किया : कर्नल टीपीएस त्यागी, रक्षा विशेषज्ञ
- ये हमारी बहुत बड़ी जीत है : कर्नल रमेश गौतम (रिटा.), नोएडा, दर्शक
- 1962 के बाद पूरे भारतीयों को कहने में गर्व हो रहा है कि हमारी सेना ताकतवर है : कर्नल रमेश गौतम (रिटा.), नोएडा, दर्शक
- मोदी जी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है : सौरभ कौशिक, मेरठ, दर्शक
- भारत आज किसी भी जवाब देने के लिए तैयार है : सौरभ कौशिक, मेरठ, दर्शक
Source : News Nation Bureau
Advertisment