भारत पर हमला करने वाले F-16 में से एक अपने बेस स्टेशन पर वापस नहीं पहुंचा था: भारतीय वायुसेना

वायुसेना ने कहा है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स के रेडियो मैसेज से साबित हुआ था कि 27 फरवरी को उसका एक एफ-16 वापस नहीं लौटा और पाक सीमा में 7-8 किलोमीटर अंदर जा गिरा था.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
भारत पर हमला करने वाले  F-16 में से एक अपने बेस स्टेशन पर वापस नहीं पहुंचा था: भारतीय वायुसेना

विंग कमांडर अभिनंदन

Advertisment

भारतीय वायुसेना ने अमेरिका के उस शक का जवाब दिया जिसमें पाकिस्तान के एफ-16 विमान के गिराए जाने पर सवाल उठाया गया था. वायुसेना ने कहा है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स के रेडियो मैसेज से साबित हुआ था कि 27 फरवरी को उसका एक एफ-16 वापस नहीं लौटा और पाक सीमा में 7-8 किलोमीटर अंदर जा गिरा था.

वायुसेना ने कहा कि 27 फरवरी को जब पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के भारतीय विमानों ने खदेड़ा तो विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को निशाना बना चुके थे. इसके बाद अभिनंदन के विमान को भी मिसाइल लगी थी. वायुसेना के मुताबिक उस दिन दो स्थानों पर लड़ाकू विमानों से पायलट को इजेक्ट होते हुए देखा गया था. इन दोनों के बीच 8-10 किलोमीटर का फासला था. इनमें से एक तो वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन का विमान मिग 21 वाइसॉन था और दूसरा पाकिस्तानी वायुेसना का विमान था. इसके इलेक्ट्रानिक सिग्नेचर इस विमान के एफ-16 होने की पुष्टि करते हैं.

Indian Air Force iaf india pakistan tension Wing Commander Abhinandan air force pilot abhinandan pakistani f 16 aircraft india pakistan latest news
Advertisment
Advertisment
Advertisment