Advertisment

IAF की भावना कांत रचेंगी इतिहास, परेड में शामिल होने वाली बनेंगी पहली महिला फाइटर पायलट

भावना ने बताया कि वे बचपन से टीवी पर गणतंत्र दिवस समारोह पर होने वाली परेड देखती आई हैं. लेकिन इस बार उन्हें खुद इस परेड में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
भावना कांत बनेंगी परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट

भावना कांत बनेंगी परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की महिला फाइटर पायलट (Fighter Pilot) भावना कांत आने वाली 26 जनवरी को इतिहास रचने जा रही हैं. इंडियन एयरफोर्स के इतिहास में भावना कांत (Bhawana Kanth) तीसरी महिला हैं, जिन्हें फाइटर पायलट स्क्वॉड में शामिल किया गया है. लेकिन सबसे खास बात ये है कि वे गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन जाएंगी.

ये भी पढ़ें- सूरत में सड़क किनारे सो रहे 18 मजदूरों को डंपर ने कुचला, 14 की मौत

इस साल मनाए जाने वाला गणतंत्र दिवस समारोह मेक इन इंडिया थीम पर आधारित होगा. भावना ने बताया कि वे बचपन से टीवी पर गणतंत्र दिवस समारोह पर होने वाली परेड देखती आई हैं. लेकिन इस बार उन्हें खुद इस परेड में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है. भावना ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें- सर्दी का सितम जारी है, दिल्ली-NCR में कोहरे के साथ प्रदूषण की मार

भावना कांत गणतंत्र दिवस परेड में रफाल और सुखोई के साथ-साथ बाकी विमान भी उड़ाना चाहती हैं. इस साल मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में विंटेज विमान डकोटा को भी परेड में शामिल किया जाएगा. साल 1971 के युद्ध में डकोटा ने बड़ी जिम्मेदारी संभाली थी. बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड में बांग्लादेश की सेना भी हिस्सा लेगी. इस साल हम पाकिस्तान पर मिली जीत की 50वीं सालगिरह मना रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Indian Air Force iaf IAF Fighter Pilot भारतीय वायुसेना Fighter Pilot Bhawana Kanth फाइटर पायलट भावना कांत
Advertisment
Advertisment