Air Force Day 2019 Live Updates: आज भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) दिवस मनाया जा रहा है. इस साल 87वां एयरफोर्स दिवस (87th Air Force Day) मनाया जा रहा है. 8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी इसीलिए हर साल 8 अक्टूबर वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) मनाया जाता है. इस मौके पर तीनों सेना के प्रमुखों ने नई दिल्ली के वॉर मेमोरियल पर जाकर जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दिन वायुसेना भव्य परेड और एयर शो आयोजित करती है, आज की परेड हिंडन एयरबेस पर की जा रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत को आजादी मिलने से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स (RIAF) कहा जाता था क्योंकि ये ब्रिटिश हुकूमत के अंडर में थी. 1 अप्रैल साल 1933 को वायुसेना के पहले दस्ते का गठन किया गया था, जिसमें 6 RAF-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था. भारतीय वायुसेना ने द्वितीय विश्वयुद्ध में अपना शौर्य दिखाया था. आजादी के बाद इसमें से "रॉयल" शब्द हटाकर सिर्फ "इंडियन एयरफोर्स" कर दिया गया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो