यूपी के इलाहाबाद में मंगलवार को वायु सेना का एक चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। हालांकि अच्छी बात ये रही कि हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलट सुरक्षित उतर आये। ये उड़ान वायु सेना की रुटीन ट्रेनिंग का हिस्सा थी।
बताया जा रहा है कि चेतक हेलिकॉप्टर ने बमरौली एयर बेस से उड़ान भरी थी, लेकिन रास्ते में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हालांकि दोनों पायलट ने इस दुर्घटना को भरसक रोकने की कोशिश की लेकिन वो हेलिकॉप्टर को क्रैश से बचाने में नाकामयाब रहे।
अधिकारियों ने इस विमान दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
पहले भी हुई दुर्घटना
- बता दें कि हेलिकॉप्टर क्रैश होने की ये घटना पहली नहीं है। इससे पहले 5 मार्च को भी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जगुआर एयरक्राफ्ट क्रेश हो गया था। इस एयरक्राफट में एक पायलट सवार थे जो सुरक्षित निकल आए।
- राजस्थान के बाड़मेर में कुछ महीने पहले ही भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था। उस दौरान भी मिग क्रैश होने के बाद विमान में सवार दोनों पायलटो ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई थी।
- उत्तराखंड के चमोली जिले में भी भारतीय वायु सेना का MI17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। क्रैश होते ही इस हेलिकॉप्टर में आग लग गई थी। इस हैलिकाप्टर में कुल 15 लोग सवार थे लेकिन सभी सुरक्षित बच गए थे।