भारतीय वायुसेना ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एएलजी (Advanced Landing Ground) पर C-17 ग्लोबमास्टर को सफल लैंडिग कराई। इस ग्लोबमास्टर को करीब 6200 फीट की ऊंचाई पर उतारा गया था।
एएलजी की ये हवाईपट्टी अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर के पास है। रिमोट एरिया में ये हवाईपट्टियां काफी मददगार साबित होती है। इनकी मदद से सैनिकों को बीहड़ इलाकों में पहुंचाया जाता है। इसके साथ ही बॉर्डर पर तैनात सेना के लिए राशन भी पहुंचाया जाता है।
अरुणाचल मुद्दे पर भारत और चीन के बीच हालिया विवाद के बीच PLA पीपल्स लिबरेशन आर्मी और ITBP के बीच लेह के डेमचोक इलाके में LAC के पास गहमा गहमी हो गई थी।
HIGHLIGHTS
- महज़ 4200 फीट की हवाई पट्टी पर उतारा गया।
- भारत-चीन सीमा के पास उतारा गया ग्लोबमास्टर।
- भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा प्लेन है ग्लोबमास्टर।