भारतीय वायुसेना (IAF) को आगामी सितंबर के महीने हवा से जमीन पर लक्ष्य को भेद देने वाली मारक गाइडेड बम स्पाइस-2000 के उन्नत संस्करण मिल जाएंगे. ये हथियार भारत को इजयाइल से मिलेंगे. आपको बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी सितंबर के महीने में भारत के दौरे पर आने वाले हैं. सूत्रों से जानकारी मिली है कि भारत और इजराइल के बीच इस साल जून में हस्ताक्षर किए गए लगभग 300 करोड़ रुपये के अनुबंध के तहत यह बम भारत को दिए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सितंबर के दूसरे सप्ताह में भारत के दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान दोनों देशों में हवा से हवा में मार करने वाली डर्बी मिसाइल का सौदा भी हो सकता है. आपको बता दें कि मौजूदा समय में भारतीय वायुसेना को डर्बी मिसाइलों की आवश्यकता भी है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो