Advertisment

Indian Airforce ने जैश के ठिकानों को उड़ाने के लिए यहां से ली सटीक जानकारी

जैश के आतंकी शिविरों पर हमले के लिए स्पाइस 2000 गाइडेड बमों के कंप्‍यूटर मेमरी को उपग्रह से प्राप्‍त तस्‍वीरों और सटीक भौगोलिक जानकारी से भरा गया था. इसके बाद इस बमों को ग्‍लवालियर बेस पर मिराज 2000 विमानों में लोड किया गया था.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Indian Airforce ने जैश के ठिकानों को उड़ाने के लिए यहां से ली सटीक जानकारी

मिराज 200 विमान (फाइल फोटो)

Advertisment

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें जैश के करीब कई आतंकवादी ढेर हो गए थे. जैश के आतंकी शिविरों पर हमले के लिए स्पाइस 2000 गाइडेड बमों के कंप्‍यूटर मेमरी को उपग्रह से प्राप्‍त तस्‍वीरों और सटीक भौगोलिक जानकारी से भरा गया था. इसके बाद इस बमों को ग्‍लवालियर बेस पर मिराज 2000 विमानों में लोड किया गया था. हालांकि, इस प्रक्रिया का मकसद जैश के आतंकी कैंपों को निशाना लगाना था.

यह भी पढ़ें : Abhinandan की रिहाई से पहले पाकिस्तान ने रिकॉर्ड किया था वीडियो, किरकिरी होने पर किया डिलीट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 26 फरवरी को जब मिराज 2000 (Miraag) के कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर हथियार लॉन्‍च करने का मैसेज आया तो पाक अधिकृत कश्‍मीर के दो से 10 किलोमीटर अंदर से इसे दागने पर इस बात की बेहद कम आशंका होती कि एक हजार किलोग्राम का यह बम अपने लक्ष्‍य से भटक जाए. रक्षा के सूत्रों ने बताया कि अपने नेविगेशन, सीकर सिस्‍टम की मदद से दागो और भूल जाओ स्‍पाइस-2000 बम 50 से 60 किमी की दूरी से जैश के चार से छह लक्ष्‍यों तक पहुंच गए. इसमें गड़बड़ी की गुंजाइश तीन मीटर से कम होती है.

यह भी पढ़ें : आतंकी मसूद अजहर की हालत खराब, पाकिस्तान के सैन्य अस्पताल में है भर्ती: रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सार रेडार और सुखोई 30 एमकेआई विमानों से हमले के पहले और बाद में ली गई तस्‍वीरों से पता चला कि बम ने सटीक ढंग से आतंकी ठिकानों को ध्‍वस्‍त किया. हालांकि, इस हमले में कितने आतंकवादी ढेर हुए हैं इसकी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान भले ही नकारे, लेकिन भारत के पास हैं जैश आतंकी संगठन को नष्ट करने के सबूत

बता दें कि स्‍पाइस 2000 बम पहले किसी आतंकी ठिकाने की छत को तोड़ते हुए उसके अंदर जाता है. इसके बाद बम उसके अंदर रह रहे सभी लोगों को शॉक और विस्‍फोट से मार देता है. यही नहीं हमले के समय एयरफोर्स ने पाकिस्‍तानी एयरफोर्स को झांसा देने के लिए कुछ विमानों को जैश के मुख्‍यालय बहावलपुर के लिए मोड़ा था. इसका नतीजा यह हुआ कि पाकिस्‍तानी लड़ाकू विमान हमले के समय बालाकोट से करीब 150 किमी दूर थे. इस तरह भारतीय वायुसेना के विमानों ने पीओके के साथ-साथ पाकिस्‍तान के काफी अंदर तक घुसकर हमला किया था.

Source : News Nation Bureau

Indian Air Force pakistan Pulwama Attack Air Strike pulwama terror attack Mirage 2000 Balakot jaish e mohammad abhinandan surgical strike2
Advertisment
Advertisment
Advertisment