Pulwama Attack: भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने किया प्रदर्शन, आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

अमेरिका में भारतीय-अमेरिकियों ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में ह्यूस्टन में पाकिस्तान के वाणिज्यिक दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Pulwama Attack: भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने किया प्रदर्शन, आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने किया प्रदर्शन

Advertisment

अमेरिका में भारतीय-अमेरिकियों ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में ह्यूस्टन में पाकिस्तान के वाणिज्यिक दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद और उसके सरगना मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. भारतीय समुदाय के लोग टेक्सास, ऑस्टिन, डलास, सान फ्रांसिस्को और ह्यूस्टन के सूदूर इलाकों से आकर शुक्रवार को पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिये जमा हुए.

भारत का तिरंगा लहराते हुए प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पाकिस्तान आतंकवादियों और मानव बम बनाने वालों को सुरक्षित पनाह देना बंद करे. इस दौरान पाकिस्तान के कुछ अधिकारी प्रदर्शन को रोकने के लिये दूतावास से बाहर आए, लेकिन प्रदर्शनकारी तीन घंटे तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते रहे.

और पढ़ें: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 35A पर सुनवाई को लेकर सस्पेंस, घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

प्रदर्शन कर रहे समूह के एक प्रवक्ता और कार्यकर्ता अचलेश अमर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ह्यूस्टन का भारतीय-अमेरिकी समुदाय पाकिस्तान से निकलने वाले आतंकवाद के इस घृणित कार्य की निंदा करने में भारतीयों के साथ एकजुटता से खड़ा है. हमारे लोकतंत्र पर हमला और उसे तबाह करने की चाह रखने वाली जेहादी आतंकवादी विचारधारा को खत्म किया जाना चाहिए और जल्द ही ऐसा होगा.'

Source : PTI

Indian American pulwama terror attack pakistan consulate
Advertisment
Advertisment
Advertisment