भारतीय सेना में 78,291 पद खाली, भविष्य में नौकरी के लिए रहे तैयार

रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि सशस्त्र बलों में कुल 78,291 पद खाली हैं. राज्यसभा में में रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने इस बात की जानकारी दी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
भारतीय सेना में 78,291 पद खाली, भविष्य में नौकरी के लिए रहे तैयार

भारतीय सेना

Advertisment

रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि सशस्त्र बलों में कुल 78,291 पद खाली हैं. राज्यसभा में में रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने इस बात की जानकारी दी. श्रीपद नाइक ने बताया कि भारतीय सेना के पास 50,312 अधिकारियों की ऑथराइज्ड स्ट्रेंथ है, लेकिन 7,999 अधिकारी पद खाली हैं. 42,913 अधिकारी अभी अपने पदों पर काबिज हैं. रक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि भारतीय नौसेना में 11,557 में से 10,012 अधिकारी पदों पर वर्तमान में 1,545 पदों की कमी है. भारतीय वायु सेना में, 12,625 अधिकारी हैं, जिनमें से 483 नवीनतम आंकड़ों के अनुसार खाली हैं.

तीनों सशस्त्र बलों में मल्टीपल पर्सनल बिलो ऑफिसर्स रैंक (PBOR), एयरमैन और नाविक के पद खाली हैं. इसके साथ यह भी बताया गया कि ऑफिसर्स रैंक के नीचे के कर्मचारियों के लिए 12,23,381 पद हैं. जिनमें 11,85,146 वर्तमान में 38,235 कर्मचारियों की कमी के साथ भरे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: पूर्व शिवसेना के विधायक पवन पांडेय ने किया सरेंडर, जमानत याचिका खारिज, भेजे गए जेल

भारतीय नौसेना में ऑफिसर्स रैंक के नीचे 16,806 खाली हैं. ऑफिसर्स रैंक के नीचे टोटल 74,046 पद हैं जिसमें वर्तमान में 57,240 पद भरे गए हैं.

भारतीय वायु सेना की बात करें, तो 13,823 पद खाली पड़े हैं, जिनमें 1,42,917 पद स्वीकृत हैं और अधिकारी भूमिकाओं से नीचे के कर्मियों के लिए 1,29,094 पद भरे गए हैं.
मंत्रालय ने कहा कि खाली पदों की वजह कर्मचारियों की रिटायरमेंट, कैजुएलिटीज और प्री मैच्योर रिटायरमेंट हैं.

NDA Government indian-army rajya-sabha Armed Forces shripad naik
Advertisment
Advertisment
Advertisment