Advertisment

भारतीय सेना चीन के मुकाबले लद्दाख में मजबूत, 20 से अधिक चोटियों पर वर्चस्व

भारत ने पैंगोंग झील (Pangong Tso) के करीब टकराव वाले स्थानों के आसपास 20 से अधिक पर्वत चोटियों पर अपना वर्चस्व मजबूत कर लिया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Imaginative Pic

चीन को भारी पड़ेगा अब किसी भी तरह का दुस्साहस.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत-चीन (India-China) एक और दौर की वार्ता करने जा रहे हैं. इस बीच भारत ने पैंगोंग झील (Pangong Tso) के करीब टकराव वाले स्थानों के आसपास 20 से अधिक पर्वत चोटियों पर अपना वर्चस्व मजबूत कर लिया है. यही नहीं, भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के बेड़े में हाल ही में शामिल किए गए राफेल (Rafale) लड़ाकू विमान लद्दाख में उड़ान भर रहे हैं. पिछले तीन हफ्तों में हवाई फायरिंग करने की तीन घटनाओं सहित चीनी सैनिकों के उकसावे वाली कार्रवाइयों के मद्देनजर अपनी तैयारियों को समग्र रूप से बढ़ाने के तहत ऐसा किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः 6ठी बार आज भारत-चीन के शीर्ष सैन्य अधिकारी होंगे आमने-सामने

राफेल लद्दाख में
वायुसेना में इन लड़ाकू विमानों को शामिल किये जाने के 10 दिनों से भी कम समय के अंदर लद्दाख में उनकी तैनाती की जाने वाली है. अंबाला में 10 सितंबर को एक समारोह में पांच राफेल विमानों को वायुसेना में शामिल किया गया था. इस अवसर पर वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा था कि सुरक्षा परिदृश्य पर विचार करते हुए राफेल लड़ाकू विमानों को शामिल करने का इससे अधिक उचित समय नहीं हो सकता था. राफेल बेड़े को अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर रखा गया है.

यह भी पढ़ेंः शशि थरूर ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- संकट में सरकार को 'चेहरा छिपाने' का मिला मौका

सुखोई, जगुआर औऱ मिराज भी तैनात
एक सूत्र ने अधिक ब्योरा दिये बगैर बताया, ‘राफेल लड़ाकू विमान लद्दाख के आसपास उड़ान भर रहे हैं.’ सूत्रों ने बताया कि सेना ने पैंगोंग झील के उत्तरी एवं दक्षिणी तटों के आसपास के सामरिक महत्व की 20 से अधिक पर्वत चोटियों तथा चुशुल के विस्तारित सामान्य क्षेत्र में भी पिछले कुछ दिनों में अपना वर्चस्व बढ़ाया है, जबकि इलाके में हाड़ कंपा देने वाली ठंड है. वायुसेना ने सुखोई 30 एमकेआई, जगुआर और मिराज 2000 जैसे अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान पूर्वी लद्दाख में अहम सीमांत एयर बेस पर, वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तथा अन्य स्थानों पर तैनात किये जा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः DC vs KXIP Live Score, IPL 2020: सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को दी शिकस्त

सर्दी के लिए खास इंतजाम
सूत्रों ने बताया कि थल सेना ने सैनिकों की मौजूदा संख्या कायम रखने और पूर्वी लद्दाख तथा अत्यधिक ऊंचाई वाले अन्य संवेदनशील स्थानों पर सर्दियों के महीने में विषम परिस्थिति के लिये सारे इंतजाम कर रखे हैं, जब तापमान शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाता है. उन्होंने बताया कि झील के उत्तरी एवं दक्षिणी तटों पर तथा टकराव वाले अन्य स्थानों पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

PM Narendra Modi Indian Air Force Xi Jinping Ladakh India China भारतीय वायुसेना Pangong Tso PLA सीमा विवाद लद्दाख भारत-चीन Ladakh Cliffs
Advertisment
Advertisment