सेना ने गुरुवार को आतंकियों से संबंधित कुछ नए आंकड़े पेश किए। इस दौरान सेना ने बताया कि एलओसी के पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी शिविरों की संख्या पहले की तुलना में बढ़ गई है।
थलसेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबु ने गुरुवार को बताया कि पीओके से 475 आतंकवादी भारत सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं सेना ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 144 आतंकियों को मार गिराया है।
कमांडर ने कहा कि फिलहाल राज्य में स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि अलगाववादियों पर एनआईए की छापेमारी के साथ अतंकवादी नेताओं को मार गिराए जाने से कश्मीर में सुरक्षा के हालात सुधारने में मदद मिली है।
उन्होंने बताया कि इस साल कई आतंकियों ने देश में घुसपैठ की कोशिश की है लेकिन 'बहुत कम' को कामयाबी मिल पाई है।
और पढ़ें: रोहिंग्या मुस्लिम पर बोलीं सू की, कहा- 'आंतकवादी और मासूमों में फर्क करना चुनौती'
और पढ़ें: युद्ध वाले बयान से नाराज चीन, कहा-शी-मोदी के बीच बनी सहमति का उल्लंघन है आर्मी चीफ रावत का बयान
Source : News Nation Bureau