भारतीय सेना ने केरन सेक्टर में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) का शनिवार को हमला नाकाम कर सात पाक सैनिकों को तो मार गिराया ही, साथ ही पाकिस्तान की नापाक कोशिशों को माकूल जवाब देने के लिए बोफोर्स तोपों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. इससे पहले भी 31 जुलाई और 1 अगस्त की रात को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने भारतीय जवानों पर गोलीबारी की थी.
यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार का बड़ा फैसला, असम की तरह देश के एक-एक बाशिंदे की होगी पहचान
आतंकी ठिकानों को बना रही निशाना
सूत्रों का कहना है कि इमरान खान की अमेरिका यात्रा से पहले जिन आतंकी कैंपों को अफगानिस्तान सीमा पर शिफ्ट किया गया था, उन्हें वापस पाक अधिकृत कश्मीर में चालू किया गया है. ऐसी खबरों के बाद ही पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर चल रहे आतंकी कैंपों पर भारतीय सेना ने बोफोर्स तोपों से गोले दागे हैं. सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना सिर्फ सीमा पार बैठे आतंकियों और उनका समर्थन करने वाली पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को निशाना बना रही है.
यह भी पढ़ेंः उन्नाव रेप पीड़िता को हुआ निमोनिया, टूट चुकी हैं कई हड्डियां, सीने में भी चोट
पाकिस्तान का नापाक प्लान
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर की शांति भंग करना चाहता है. पाकिस्तान पिछले 36 घंटे से जैश-ए-मोहम्मद समेत अन्य आतंकी संगठनों के खूंखार आतंकियों की घुसपैठ कराने की पुरजोर कोशिश कर रहा है. इसके लिए वैश्विक आतंकी मसूद अजहर के भाई इमरान अजहर की अगुवाई में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की घुसपैठ कराई जा चुकी है. उनका निशाना अमरनाथ यात्रियों समेत सुरक्षा बल हैं.
यह भी पढ़ेंः भारत में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम की घुसपैठ नाकाम, LOC पर PAK के 5-7 SSG कमांडो ढेर
मिला भारी मात्रा में गोला-बारूद
गौरतलब है कि इस इनपुट के बाद ही न सिर्फ अमरनाथ यात्रा रद्द की गई, बल्कि घाटी में 30 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती और कर दी है. खासकर अमरनाथ यात्रा के मार्ग पर अमेरिकी स्नाइपर राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद होने के बाद सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हालांकि अमरनाथ यात्रा स्थगित करने और भारी तादाद में सुरक्षा बलों की तैनाती से राज्य में अफरा-तफरी का माहौल है. नेताओं समेत आम जनता में किसी अनहोनी की आशंका को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है.
HIGHLIGHTS
- पीओके में आतंकी कैंपों को निशाना बना रही बोफोर्स तोपें.
- बैट का हमला नाकाम करने में निभाई अहम भूमिका.
- भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर तैनात की बोफोर्स तोपें.