भारतीय सेना की दो महिला डॉक्टरों ने कुछ ऐसा किया जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है. ट्रेन में दोनों डॉक्टरों ने मिलकर एक महिला को ना सिर्फ नई जिंदगी दी, बल्कि उसके आंचल को ममता से भर दिया. चलती ट्रेन में दोनों डॉक्टरों ने मिलकर एक गर्भवती महिला की डिलिवरी कराई.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हावड़ा एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला को अचानक समय प्रसव पीड़ा होने लगी. स्टेशन दूर होने की वजह से महिला को अस्पताल नहीं ले जाया जा सकता था. अगर तुरंत कुछ नहीं होता तो मां और होने वाले बच्चे दोनों की जिंदगी को खतरा था.
महिला प्रसव पीड़ा से जब तड़प रही थी तभी उसकी आवाज उसी डिब्बे में सफर कर रहीं सेना के 172वें मिलिटरी हॉस्पिटल की दो डॉक्टरों कैप्टेन ललिता और कैप्टन अमनदीप के कानों तक पहुंची. दोनों महिला का प्रसव कराने के लिए तैयार हो गई. रेलवे कर्मचारियों की मदद से डिलिवरी की तैयारी की गई और दोनों डॉक्टरों ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया.
इसे भी पढ़ें:असम को RSS के चड्डी वाले नहीं चलाएंगे, Assam की जनता चलाएगी- राहुल गांधी
प्रसव कामयाब रहा, इसके विषय में सेना के अतिरिक्त महानिदेशक ने सेना के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.'
सेना के महिला डॉक्टरों की इस काम के लिए चारों तरफ तारीफ हो रही है. उनकी सराहना की जा रही है. बच्चे की मां ने भी दोनों डॉक्टरों को धन्यवाद कहा है.
Source : News Nation Bureau