आर्मी चीफ जनरल बिपिन सिंह रावत ने कश्मीर में आजादी की मांग कर रहे युवाओं से कहा है कि आपका यह सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता।
युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप सेना से नहीं लड़ सकते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कश्मीरी युवाओं को लेकर जनरल ने कहा, 'कुछ लोग कश्मीरी युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, उन लोगों का कहना है कि बंदूक उठाने से आजादी मिल जाएगी।'
सेना प्रमुख ने अंग्रेजी अखबार से बताचीत में कहा, 'मैं कश्मीरी युवाओं से कहना चाहता हूं कि आजादी मिलना संभव नहीं है। ऐसा नहीं हो सकता है। क्यों यह लोग हथियार उठा रहे हैं? हम लोग हमेशा उनके खिलाफ लड़ेंगे जो आजादी की बात करते हैं।'
जनरल रावत ने कहा कि राज्य में लगातार हो रही हत्याओं से वह खुद परेशान हैं।
उन्होंने कहा, 'राज्य में हो रही हत्या को लेकर हम लोग खुश नहीं हैं। लेकिन अगर आप सेना के खिलाफ लड़ेंगे तो हम लोग पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। कश्मीरियों को समझना चाहिए कि हमारे सेना के जवान इतने क्रूर नहीं हैं। इन्हें सीरिया और पाकिस्तान की तरफ देखना चाहिए। वहां की सेना इसी तरह के हालात में टैंक और एयर पावर का इस्तेमाल करती है। जबकि हमारे जवान चाहते हैं कि इस तरह के माहौल में भी कोई नागरिक घायल न हो।'
अंग्रेजी अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि कश्मीर के युवा गुस्साए हुए हैं। लेकिन सेना के जवानों पर हमला और उन पर पत्थरबाजी कोई रास्ता नहीं है।'
आतंकवादियों से एनकाउंटर के समय होने वाली पत्थरबाजी को लेकर सेना प्रमुख ने कहा, 'मैं नहीं समझ पाता हूं आखिर क्यों और कहां से इतनी संख्या में युवा आ जाते हैं और आतंकियों के साथ हो रहे एनकाउंटर में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करते हैं। आखिर कौन उन्हें उकसा रहा है। अगर ये लोग चाहते हैं कि आतंकियों को न मारा जाए तो वह जाकर कहें कि आप बिना हथियार के रहें, आपको कोई नहीं मार सकता है।'
अंग्रेजी अखबार से बातचीत को लेकर उन्होंने कहा, 'अगर कोई भी ऐसा कहता है कि मैं उन्हें लेकर आता हूं। हम लोग अपनी कार्रवाई रोक कर रखेंगे। हम लोग इस बात की कभी भी इजाजत नहीं देंगे कि कोई हमारे ऑपरेशन को बाधित करे और आतंकियों की भागने में मदद करें।'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- जनरल रावत ने कहा कश्मीर में आजादी की मांग कभी भी पूरा नहीं हो सकता
- जनरल रावत ने कहा कि कश्मीरी युवा सेना से नहीं लड़ सकते हैं
Source : News Nation Bureau