समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के विश्वविद्यालय को सेना ने सोवियत संघ के समय का टी-55 तोप गिफ्ट किया है।
रामपुर में इस टैंक को आजम खान के ट्रस्ट की तरफ से चलाए जा रहे मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के कैंपस में रखा जाएगा।
आजम खान ने पिछले साल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से इस विश्वविद्यालय के लिये एक तोप की मांग की थी। उनका कहना था कि ऐसे टैंक के होने से छात्रों को हथियारों के बारे में जानकारी मिलेगी।
विश्वविद्यालय को ये तोप अहमदाबाद से भेजा गया है। जिसे यूनिवर्सिटी के कैंपस में रखा गया है।
ले. जनरल हरीश ठुकराल ने एक समारोह में इस तोप को आज़म खान को सौंपा।
इस टैंक को 1968 में सेना में शामिल किया गया था और यह 2011 तक सेवारत रहा। इसका इस्तेमाल 1971 में पाकिस्तान के साथ लड़ाई के लिये किया गया था। ये नाइट विज़न टेक्नोलॉजी से लैस है और जैविक और केमिकल विस्फोट से भी सुरक्षित रह सकता है।
और पढ़ें: कर्नाटक बंद: नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना
Source : News Nation Bureau