भारतीय सेना के मेजर ने बनाया दुनिया का पहला बुलेटप्रूफ हेलमेट, AK-47 की गोली भी होगी बेअसर

भारतीय सेना के एक मेजर ने ऐसा हेलमेट बनाया है जो एके-47 (AK-47) की गोली को रोक सकता है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
भारतीय सेना के मेजर ने बनाया दुनिया का पहला बुलेटप्रूफ हेलमेट, AK-47 की गोली भी होगी बेअसर

भारतीय सेना के मेजर ने बनाया दुनिया का पहला बुलेटप्रूफ हेलमेट( Photo Credit : ANI)

Advertisment

भारतीय सेना के एक मेजर ने ऐसा हेलमेट बनाया है जो एके-47 (AK-47) की गोली को रोक सकता है. दावा किया जा रहा है कि इस बुलेटप्रूफ हेलमेट पर 10 मीटर की दूरी से फायर एके-47 की गोली को रोक सकता है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि बैलिस्टिक हेलमेट को मेजर अनूप मिश्रा द्वारा प्रोजेक्ट अभेद के तहत विकसित किया गया है. मेजर अनूप मिश्रा ने पहले फूल बॉडी प्रोटेक्शन बुलेटप्रूफ जैकेट भी विकसित किया है.

अनूप मिश्रा भारतीय सेना के कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग का हिस्सा हैं और इन्हें बुलेटप्रूफ जैकेट के विकास में लगाया गया था. दरअसल, अनूप के पुराने बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगने के बाद उन्होंने ऐसी बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने की सोची, जो गोलियों से बचा सके और उन्होंने इसे तैयार कर दिया.

इसे भी पढ़ें:BJP नेता संबित पात्रा की मुसीबत बढ़ी, कांग्रेस नेता ने इस मामले में दर्ज कराई शिकायत

इसके अलावा, भारतीय सेना के कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग ने एक निजी फर्म के साथ मिलकर भारत का पहला और दुनिया का सबसे सस्ता गनशॉट लोकेटर विकसित किया है. यह 400 मीटर की दूरी से बुलेट के सटीक जगह का पता लगा सकता है, इससे आतंकवादियों का तेजी से पता लगाया जा सकेगा और उनकी गोली को बेअसर करने में मदद करेगा.

बता दें कि 2016-17 के दौरान, रेवेन्यू रूट के माध्यम से भारतीय सेना के लिए 50,000 बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदे गए थे.

indian-army AK 47 Major anoop mishra
Advertisment
Advertisment
Advertisment