पाकिस्‍तान की अब खैर नहीं, भारतीय सेना में शामिल होगी Spike Missiles, 4 किमी दूर से भेद देंगी लक्ष्य

14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद सरकार ने तीनों सैन्य सशस्त्र बलों को आपातकालीन हथियार खरीदने के अधिकार दिए थे.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
पाकिस्‍तान की अब खैर नहीं, भारतीय सेना में शामिल होगी Spike Missiles, 4 किमी दूर से भेद देंगी लक्ष्य

स्पाइक एंटी टैंक मिसाइल (फाइल)

Advertisment

भारतीय रक्षा मंत्रालय अपनी सैन्य शक्ति को मजबूत करने के लिए आए दिन नए-नए हथियार खरीद रहा है. मौजूदा समय में भारत ने इजरायल से एक नए वेपन का सौदा किया है. रक्षा मंत्रालय ने सेना की आपातकालीन सुरक्षा की जरूरतों को देखते हुए इजरायल में बनी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'SPIKE MISSILE' खरीदने के लिए सेना को आदेश दिया जिसके बाद सेना ने इसकी खरीद के लिए ऑर्डर दिए. यह मिसाइल सटीक निशाना भेदने और बंकरों को ध्वस्त करने की क्षमता रखती है, भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इस मिसाइल की खरीद का आदेश भी दे दिया गया है.

आपको बता दें 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद सरकार ने तीनों सैन्य सशस्त्र बलों को आपातकालीन हथियार खरीदने के अधिकार दिए थे. आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले भारतीय सुरक्षा बलों के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद सरकार ने सेना को 300 करोड़ रुपये तक की आपातकालीन खरीद कर सकती है. जिसके बाद भारतीय सेना ने इसकी खरीद के ऑर्डर दिए हैं.

यह भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी के मुरीद हुए पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम, अर्थव्यवस्था लक्ष्य पर मानी सरकार की बात

मीडिया में आईं खबरों की मानें तो भारत ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद अप्रैल में तीनों सेनाओं को सरकार ने इस मिसाइल की खरीद को मंजूरी दे दी थी. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शपथ लेने के बाद ही मिसाइल के बारे में जानकारी ली थी और इस महीने में रक्षामंत्री ने इस मिसाइल के खरीद के आदेश दे दिए.

यह भी पढ़ें- भारत के लिए अच्छी खबर, मारा गया पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर, जानें कैसे

ये हैं स्पाइक मिसाइल की खूबियां
यह मिसाइल किसी भी जगह जैसे किसी वाहन, हेलीकॉप्टर, या फिर पानी के जहाज और जमीन हर जगह से फायर की जा सकती है.
इजरायल में बनी 'स्पाइक मिसाइल' से हम दुश्मन के बंकर को 4 किलोमीटर दूरी पर मार कर ध्वस्त कर सकते हैं.
इस मिसाइल को पहाड़ और सतह दोनों पर तैनात किया जा सकता है इसके अलावा ये दुश्मन के बंकर को भेदने की भी क्षमता रखती है.
इसकी इन खूबियों के चलते इसे नियंत्रण रेखा पर भी तैनात किया जा सकता है.
इस मिसाइल को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ढो कर ले जाया जा सकता है.
यह एक गाइडेड मिसाइल है जो अपने लक्ष्य को भेद कर ही दम लेती है. जिसके वजह से हम इससे गतिमान टैंक को भी निशाना बना सकते हैं.
आप मिसाइल दागने के बाद अपनी पोजीशन बदल सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • भारतीय सेना को मिलेगी 'स्पाइक मिसाइल' 
  • पुलवामा हमले के बाद महसूस हुई जरूरत
  • खूबियों से भरी है गाइडेड 'स्पाइक मिसाइल'

Source : News Nation Bureau

indian-army Pulwama Attack Line of Control Balakot Air strike Plains Israeli anti tank Spike missiles Spike missiles missile targets range four kilometers
Advertisment
Advertisment
Advertisment